शराब पी कर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, जशपुर पुलिस ने की कार्यवाही, कोर्ट ने लगाया दस हजार रुपये का जुर्माना

Advertisements
Advertisements

वाहन चालक सिकंदर साहू का ड्राइविंग लाइसेंस जप्त कर की जा रही है निरस्तीकरण की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़.जशपुर, 22 जुलाई 2024| पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाकर पुलिस की जांच कार्यवाही जारी है।इसी कड़ी में यातायात शाखा द्वारा दिनांक 21.07.2024 को स्पीड बाइकर्स एवं सवारी वाहन चालकों की ब्रीथ एनलाईजर से जांच कर कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे वाहन चालक सिकंदर साहू पिता चंद्रमणि साहू उम्र 42 वर्ष निवासी लैलूंगा जिला रायगढ़ को डॉक्टरी परीक्षण कराकर चालान तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। जिस पर आज दिनांक 22.07.2024 को माननीय न्यायालय द्वारा 10,000 /- (दस हजार रू.) के अर्थदंड से दंडित किया गया। वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जप्त कर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु पृथक से परिवहन विभाग रायगढ को भेजा गया है।

जशपुर पुलिस की वाहन जांच कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी। विदित हो कि संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना दो हजार रूपये से बढ़ाकर दस हजार रू. कर दिया गया है। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!