जशपुर : मत्स्य बीज उत्पादन जिले में प्रारंभ हो गया है, अब तक कर लिया गया है 525 लाख स्पान उत्पादन

Advertisements
Advertisements

शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र में फ्राई व फिंगरलिंग लेने पर हितग्राहियों को दिया जाएगा 50 प्रतिशत अनुदान में मत्स्य बीज

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 22 जुलाई 2024/ मछली पालन विभाग के महत्वपूर्ण योजना के तहत मत्स्य बीज उत्पादन कार्य  जिला जशपुर में शुरू हो गया है। इस वर्ष मछली पालन विभाग जशपुर को 900 लाख स्पान उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें 525 लाख स्पान उत्पादन कर लिया गया है एवं 120 लाख स्टैंड फ्राई उत्पादन का लक्ष्य प्रगति पर है।

जिले के तीनों शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र जशपुर के बघिमा जशपुर में स्पान 650 रुपए प्रति लाख, स्टैण्ड फाई व फिंगरलिंग 50 प्रतिशत अनुदान में 4000 रुपए का मत्स्य बीज लेने पर 2000 रुपए का हितग्राही को छूट दिया जावेगा।  शासकीय मत्स्य बीज संवर्धन प्रक्षेत्र कुनकुरी के मटासी एवं शासकीय मत्स्य बीज संवर्धन प्रक्षेत्र पत्थलगांव पालीडीह में स्टैण्ड फ्राई व फिंगरलिंग जिले के मत्स्य कृषकों को वितरण एवं विक्रय  किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!