Jashpur Crime Breaking : महादेव सट्टा एप्प से जुड़े गिरोह का जशपुर जिले में हुआ भंडाफोड़, बाप-बेटा के साथ चार सट्टेबाज गिरफ्तार, 95 बैंक खातों के कुल 124 एटीएम कार्ड से करोड़ों रूपयों की हेरा-फेरी की गई

Advertisements
Advertisements

संदिग्ध बैंक खातों में करीबन 28 करोड़ 76 लाख रू. जमा एवं 25 करोड़ 51 लाख रु. आहरण किया गया है,

जशपुर पुलिस द्वारा तत्परता से सट्टा एप्प के 03 करोड़ 24 लाख 77 हजार रू. को फ्रीज कराया जा रहा है,

बाप-बेटा एवं अन्य मिलकर क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों का खाता खुलवाकर 95 बैंक खातों के कुल 124 एटीएम कार्ड से करोड़ों रूपयों की हेरा-फेरी की गई,

आरोपियों से नगदी रकम कुल 02 लाख तीस हजार रू., विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, बैंक का सील, सिमकार्ड एवं पासपोर्ट इत्यादि जप्त,

तपकरा के ताम्रकार फैमिली के पिता-पुत्र द्वारा सरकारी नौकरी लगाने/ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों का खाता खुलवाया गया,

उपरोक्त आरोपीगण महादेव सट्टा एप्प से जुड़े लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते थे,

समदर्शी न्यूज़ कुनकुरी/जशपुर, 24 जुलाई 2024/ प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विकास लकड़ा उम्र 34 साल निवासी बंधाटोली थाना तपकरा ने दिनांक 23.07.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह नवंबर 2023 में ग्राम तपकरा के रहने वाले मनोज ताम्रकार एवं उसके 02 पुत्र सुकेश ताम्रकार, चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू तीनों पिता-पुत्र इसके घर आये और प्रार्थी को बोले कि तुमको हमलोग नौकरी में लगा देंगें, जिसके लिये कुछ औपचारिकता पूर्ण करने पर नौकरी लग सकती है, लेकिन हमारी कुछ शर्तों को मानना पड़ेगा। तीनों पिता-पुत्र ने प्रार्थी को कहा कि अभी तुमको 05 हजार रू. नगद और अकाउंट खोलने व सिमकार्ड लेने के लिये आधार कार्ड, पैन कार्ड देना होगा। प्रार्थी ने खुद के बेरोजगार होने के कारण उन्हें 05 हजार रू. नगद व अकाउंट खोलने व सिमकार्ड लेने के लिये जरूरी दस्तावेज उन्हें दे दिया था।

माह फरवरी 2024 में तपकरा बस स्टैंड में प्रार्थी द्वारा सुकेश ताम्रकार एवं उसके साथी के साथ मिलने पर उन्हें अपनी नौकरी के बारे में पूछने पर वे बोले कि शासन की तरफ से वेकेंसी नहीं आ रही है जैसे ही वैकेंसी आयेगी, नौकरी लगवा देंगें, 03 लाख रू. की व्यवस्था करके रखना उन दोनों के द्वारा कहा गया। प्रार्थी द्वारा उनसे अपने नाम पर खोले गये खाता के बारे में पूछने पर वे गोल-मोल जवाब देने लगे एवं उनके द्वारा प्रार्थी के बैंक खाते एवं सिमकार्ड का दुरूपयोग किया जा रहा है। मनोज ताम्रकार एवं उसके पुत्र द्वारा प्रार्थी के नाम से 02 अलग-अलग बैंक में खाता खोला गया है जिसमें 01 खाता पोल्ट्री फाॅर्म के नाम से खोला गया है। मनोज ताम्रकार एवं उसके पुत्रों द्वारा प्रार्थी के बैंक खाते का दुरूपयोग किये जाने की रिपोर्ट पर थाना तपकरा में धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

महादेव सट्टा एप से प्रकरण जुड़ा होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल सोनी द्वारा प्रकरण की लगातार मानीटरिंग की जा रही थी एवं एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन कर प्रकरण की सूक्ष्मता से विवेचना कर संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर प्रकरण के आरोपीगण मनोज ताम्रकार, सुकेश ताम्रकार, चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू एवं योगेश साहू को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उनके द्वारा क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों को नौकरी लगाने के नाम से, इनकम टैक्स के नाम से, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम से उनका खाता खुलवाया गया एवं वे सभी खातों को महादेव सट्टा एप्प से जुड़े हुये लोगों के साथ मिलकर संचालित करते थे, इस कार्य के लिये उन्हें मोटी रकम एवं अच्छा कमीशन मिलता था। पुलिस द्वारा उनके मेमोरंडम कथन से नगदी रकम कुल 02 लाख तीस हजार रू., विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, बैंक का सील, सिमकार्ड एवं पासपोर्ट इत्यादि जप्त किया गया है।

प्रकरण के आरोपीगण 1-मनोज ताम्रकार उम्र 58 साल, 2-सुकेश ताम्रकार उम्र 25 साल, 3-चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू उम्र 26 साल निवासी तपकरा एवं 4-योगेश साहू उम्र 23 साल निवासी सिंगीबहार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही जारी है और खुलासा होने की संभावना है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी, निरीक्षक विनित पाण्डेय, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, उप निरीक्षक विवेक भगत, स.उ.नि. उमेश प्रभाकर, स.उ.नि. रामनाथ राम, स.उ.नि. प्रेमिका कुजूर, प्र.आर. अजय लकड़ा, प्र.आर. तरसियुस मिंज, आर. अविनाश लकड़ा, आर. शंकर राम एवं सायबर सेल टीप का सराहनीय योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- इस मामले में पुलिस की विवेचना जारी है इस प्रकरण के मास्टरमाइंड और अगले कड़ी में शामिल लोगों के संबंध में पुलिस के पास पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं, उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।”

जप्ती:- 1-मनोज ताम्रकार के कब्जे से- नगदी रकम 30 हजार रू., 23 नग एटीएम कार्ड, 04 नग पासबुक, 02 नग चेकबुक, 01 नग एड्रांईड फोन।

2-सुकेश ताम्रकार के कब्जे से- नगदी रकम 01 लाख रू., 51 नग एटीएम कार्ड, 14 नग पासबुक, 67 नग चेकबुक, 01 नग एड्रांईड फोन, 02 सिमकार्ड, 01 पासपोर्ट।

3-चंद्रसेन ताम्रकार के कब्जे से- नगदी रकम 01 लाख रू., 50 नग एटीएम कार्ड, 07 नग पासबुक, 39 नग चेकबुक, 01 लैपटाप, 01 नग छ.ग. ग्रामीण बैंक का सिल, 03 नग एड्रांईड फोन, 03 सिमकार्ड, 01 पासपोर्ट।

4-योगेश साहू के कब्जे से- 05 नग चेकबुक, 01 नग पासबुक, 02 नग फोन।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!