जशपुर : संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2024 में सफलता प्राप्त करने वाले प्रदेश के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि दिये जाने हेतु 6 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 24 जुलाई 2024/ सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हेतु प्रोत्साहन योजना (यथा संशोधित) वर्ष 2010 के अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर  एक लाख रूपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। जिस हेतु पात्र अभ्यार्थियों से 06 अगस्त .2024 तक आवेदन आमंत्रित हैं।

पात्रता, शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट www-tribal-cg-gov-in अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जशपुर से प्रारूप प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यार्थी इस हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाक- डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर में अंतिम तारीख तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र समय सीमा में रजिस्टर्ड डाक से भी उल्लेखित पते पर भेजा जा सकता है। पात्र अभ्यर्थियों द्वारा जिला कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जशपुर में 02 अगस्त 2024 तक आवेदन जमा किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!