जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय-रायपुर : एशियन सोसायटी ऑफ मेस्टोलॉजी के अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डॉ. मंजू सिंह ने प्रस्तुत किया शोध-पत्र !

जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय-रायपुर : एशियन सोसायटी ऑफ मेस्टोलॉजी के अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डॉ. मंजू सिंह ने प्रस्तुत किया शोध-पत्र !

November 10, 2022 Off By Samdarshi News

शोध-पत्र की देश-विदेश से आये ब्रेस्ट सर्जन द्वारा की गई सराहना

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.(प्रो.) मंजू सिंह ने राजस्थान के जयपुर में 4 से 6 नवंबर तक एशियन सोसायटी ऑफ मेस्टोलॉजी द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एसोमेकॉन (ASOMACON) 2022 में ‘‘थेरेप्यूटिक मैमोप्लास्टी इन लार्ज बिनाइन ट्यूमर ऑफ ब्रेस्ट’’ विषय पर अपना शोध-पत्र प्रस्तुत किया। इस शोध पत्र की देश-विदेश से आये ब्रेस्ट सर्जन द्वारा सराहना की गई।

विदित हो कि डॉ. मंजू सिंह ने हाल ही में ब्रेस्ट आंकोप्लास्टी में सुपरस्पेश्यिलटी की डिग्री हासिल की है एवं वे चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर एवं शहर की एकमात्र ब्रेस्ट आंकोप्लास्टिक सर्जन हैं। अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एसोमेकॉन में छत्तीसगढ़ से डॉ.मंजू सिंह एवं डॉ.अमित अग्रवाल ने सम्मिलित होकर रायपुर चिकित्सा महाविद्यालय की विशेष पहचान दर्ज कराई।