प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना : जशपुर जिले में सिलाई, राजमिस्त्री और बढ़ई का प्रशिक्षण हेतु हुआ काउंसलिंग

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना : जशपुर जिले में सिलाई, राजमिस्त्री और बढ़ई का प्रशिक्षण हेतु हुआ काउंसलिंग

July 24, 2024 Off By Samdarshi News

शासकीय आई.टी.आई. आरा में 07 दिवस का दिया जाएगा प्रशिक्षण

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 24 जुलाई 2024/ शासकीय आई.टी.आई. आरा में विगत दिवस प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् हितग्राहियों को सिलाई, राजमिस्त्री और बढ़ई का प्रशिक्षण देने हेतु जिला कौशल विकास प्राधिकारण के सहायक संचालक और आईटीआई आरा के प्राचार्य की उपस्थित में काउंसलिंग किया गया। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को बताया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए 07 दिवस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रतिदिन 500 रूपए और प्रशिक्षण समाप्ति उपरांत 15 हजार रूपए का निःशुल्क कीट भी प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बढ़ई का प्रशिक्षण 26 जुलाई 2024 से आरंभ हो जायेगा। प्रशिक्षण के लिए जिन्होने भी आवेदन किया है वे शासकीय आईटीआई आरा में पीएम विश्वकर्मा के प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा जशपुर जिले के युवक युवाओं की भी काउंसलिंग मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण हेतु भी किया गया।