जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का विशेष अभियान : शराब पी कर वाहन चलाने वाले चालकों पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी, वाहन भी हुए जप्त.
July 24, 2024दिनांक 23 जुलाई 2024 को सड़क मार्ग में शराब पी कर वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर किया गया उनका वाहन जप्त.
जप्त वाहनों को विधिवत माननीय न्यायालय के समक्ष किया जाएगा प्रस्तुत.
ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चेकिंग करते हुए पकड़ा गया, शराब पी कर वाहन चलाने वाले चालकों को.
समदर्शी न्यूज़. बलौदाबाजार-भाटापारा, 24 जुलाई 2024 | यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं सांथ ही जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं शराबी वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 23 जुलाई 2024 को यातायात पुलिस द्वारा सड़क मार्ग में शराब पी कर वाहन चलाने वाले, वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई है। यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से परीक्षण कर 04 वाहन चालकों को शराब पी कर वाहन चालन करते हुए पकड़ा गया है। जिनके विरुद्ध कार्यवाही कर उनके वाहन जप्त किये गये है। उक्त जप्त सभी 04 वाहनों को विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आप सभी यातायात के नियमों का पालन करें, किसी भी स्थिति में शराब पी कर वाहन न चलावें। पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।