पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को दुर्ग जिले से किया गिरफ्तार : पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर बनाया शारीरिक संबंध
July 24, 2024पीड़िता द्वारा शादी का दबाव बनाने पर आरोपी द्वारा किया गया मारपीट
आरोपी जागेश्वर उर्फ छोटू यादव पिता राम कुमार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बोड़सरा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के विरुद्ध थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.) में अपराध क्रमांक 274/2024 धारा 376(2)(n) 323 भादवि दर्ज
समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 24 जुलाई 2024/ विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14/06/2024 को पीड़िता द्वारा थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी जागेश्वर उर्फ छोटू यादव पिता राम कुमार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बोड़सरा द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर जबरन उसके घर घुसकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया और पीड़िता द्वारा शादी करने बोलने पर शादी करने से मना कर पीड़िता के साथ मारपीट कर स्वयं फरार हो गया।
रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा निमितेश सिंह को उक्त प्रकरण के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी चकरभाठा रविन्द्र अनंत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता तलास किया गया आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार था जिसके मोबाइल नंबर का साइबर सेल से लोकेशन प्राप्त कर चरौदा भिलाई जिला दुर्ग टीम रवाना किया गया जहां चरौदा से आरोपी जागेश्वर यादव को अभिरक्षा में लेकर थाना चकरभाठा लाया गया। आरोपी को आज दिनांक 24.07.24 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय बिल्हा के समक्ष पेश किया गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चकरभाठा रविन्द्र अनंत, प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह ठाकुर, आरक्षक योगेंद्र खूटे, मनीष साहू, रामकुमार बघेल का सराहनीय योगदान रहा।