नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब के 9 प्रकरण में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई, अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी अधिनियम् के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी

Advertisements
Advertisements

जशपुर थाना क्षेत्र के गढ़ाटोली में पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध रेड कार्यवाही कर 300 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया

पत्थलगांव पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में महुआ लाहन जप्त कर अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,                       

जशपुर, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर थाना क्षेत्र के गढ़ाटोली में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने एवं महुआ शराब की बिक्री करने की सूचना मिलने पर दिनांक 05.01.2022 को तहसीलदार, पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से अलग-अलग टीम बनाकर शहर के गढ़ाटोली में छापामार कार्यवाही किया गया, उक्त जगह से अलग-अलग घरों से बर्तन एवं प्लास्टिक के बड़े-बड़े डिब्बे में रखा अवैध महुआ का लाहन लगभग 300 किलोग्राम जप्त कर एस.एल.आर.एम. सेंटर ले जाकर नष्ट किया गया।

दिनांक 04.01.2022 को पत्थलगांव पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में महुआ लाहन जप्त की गई एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 05 प्रकरण में आरोपी 1-चंदन नट उम्र 42 वर्ष निवासी दीवानपुर, 2-अनमोल मिंज उम्र 24 वर्ष निवासी चिड़रापारा, 3-अतुल मिंज उम्र 27 वर्ष निवासी चिड़रापारा, 4-मैहर साय उम्र 50 साल निवासी चिड़रापारा, 5-दिलीप लकड़ा उम्र 40 साल, थाना कुनकुरी द्वारा 03 प्रकरण में आरोपी 1-निलुस खलखो उम्र 45 साल निवासी पुरानी बस्ती, 2-दिलीप चैहान उम्र 28 साल निवासी खजूरबहार, 3-ईष्वर राम चैहान उम्र 30 साल निवासी खजूरबहार एवं थाना सन्ना द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी रामेष्वर राम उम्र 49 साल निवासी बांसाटोली को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। 

गढ़ाटोली में कार्यवाही करने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, तहसीलदार जशपुर श्री विकास जिन्दल, निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, आबकारी उप निरीक्षक मनोज राठौर, पटवारी तरूण खलखो के साथ पुलिस एवं आबकारी विभाग के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

थाना पत्थलगांव क्षेत्र में कार्यवाही करने में निरीक्षक एन.एल. राठिया, उ.नि. ललित नेगी, स.उ.नि. साहू, स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा, स.उ.नि. जय सिंह मिर्रे, प्र.आर. 375 प्रेमप्रकाश कुर्रे, म.प्र.आर. 271 स्नेहलता सिंह एवं अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा।    

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!