पशु तस्करी के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : पशु तस्करी का कुख्यात सरगना जसिम शाह अपने अन्य 5 साथियों समेत हुआ गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

सिस्टमेटिक तरीके से सभी आरोपीगण जसिम शाह के लिये मवेशी तस्करी करते थे

पशु तस्करों से कुल 22 नग मवेशी किया गया जप्त,

लोरो घाटी के घने जंगलों में पुलिस द्वारा रात भर रेकी कर पशुओं को तस्करों से छुड़ाया गया,

थाना दुलदुला में आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध,

आरोपियों के विरुद्ध अन्य 03 पशु तस्करी की अपराधों में भी संलिप्तता पाई गई है

समदर्शी न्यूज़ कुनकुरी/जशपुर, 26 जुलाई 2024/ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये चंद माह में ही 200 से उपर मवेशियों को जप्त किया गया है एवं पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

विगत दिवस दिनांक 25-26.07.2024 के रात्रि में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को विश्वस्त मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्करी का कुख्यात सरगना जसिम शाह निवासी साईंटांगरटोली का मवेशी लोरो घाटी जंगल से होकर झारखंड प्रांत की ओर जाने वाला है, वह भी साथ में है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा एवं थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ अलग-अलग टीम गठित कर नाकाबंदी एवं दबिश देने की कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, इसी दौरान लोरो घाटी जंगल में मवेशी तस्कर मवेशियों को खेदते हुये लेकर आ रहे थे, पुलिस द्वारा चारों तरफ से तगड़ा घेराबंदी कर कुल 06 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनसे कुल 22 नग मवेशियों को जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपीगण 1-जसिम शाह उम्र 28 साल निवासी साईंटांगरटोली, 2-सरवर आलम उम्र 38 साल निवासी साईंटांगरटोली, 3-जैयुल खान उम्र 20 साल निवासी साईंटांगरटोली, 4-सलेम खान उम्र 45 साल निवासी रायडीह थाना गुमला, 5-गोपाल राम उम्र 23 साल निवासी गिरला, 6-मुकुन्द राम यादव उम्र 46 साल निवासी श्रीटोली दुलदुला को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मवेशी का मालिक जसिम शाह है, सलेम खान एवं सरवर दोनों मिलकर जसिम शाह के लिये मवेशी खरीदते थे। जैयुल खान एवं गोपाल राम दोनों मिलकर सलेम खान एवं सरवर के लिये मवेषी खरीदने का कार्य करते थे एवं मुकुन्दराम यादव स्थानीय ग्रामों में संपर्क कर उन्हें मवेशी उपलब्ध कराता था तथा यही मवेशियों को जंगल तक पहुंचाने का कार्य करता था।

विदित हो कि जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, कुछ दिनों पूर्व में पशु तस्करों के अनेकों वाहनों को विशेष विधि से पंक्चर कर दिया जाता था एवं मवेशियों को जप्त किया गया है, अब तस्कर वाहन में तस्करी करना कम कर दिये हैं। अब हाॅकर के माध्यम से जंगली रास्ते का उपयोग कर पशु तस्करी किया जा रहा है। 

आरोपियों के विरुद्ध जिले के अन्य 03 पशु तस्करी के अपराधों में भी संलिप्तता पाई गई है। चौकी मनोरा के अपराध क्रमांक 145/24 में 19 मवेशी, अप. क्रमांक 173/24 में 15 मवेशी एवं थाना दुलदुला के अपराध में 09 मवेशी को विगत दिवस अज्ञात तस्करों से जप्त किया गया था।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, स.उ.नि. अमरबेल मिंज, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, आर. मनोहर तिर्की, आर. आनंद खलखो, आर. अलबर्ट कुजूर, न.सै. दुर्गा प्रसाद गौतम, न.सै. बंधु राम एवं पुलिस लाईन के सी.ए.एफ. बल का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा, जब तक पशु तस्करी समाप्त नहीं हो जाती तब तक यह अभियान जारी रहेगा, आम जनता से अपील है कि पशु तस्करी की सूचना पर तत्काल मुझे सूचित करें। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!