110 नग प्रतिबंधित कफ सिरफ की तस्करी के प्रकरण में शामिल सह आरोपी सप्लायर बनारस से किया गया गिरफ्तार
July 26, 2024आरोपी द्वारा अवैध लाभ अर्जन हेतु पूर्व में गिरफ्तार आरोपी कों वाणिज्यिक मात्रा में नारकोटिक्स युक्त कफ सिरफ सप्लाई कर तस्करी में रहता था शामिल
मामले में आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर की जा रही सख्त वैधानिक कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 26 जुलाई 2024/ सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 11/07/24 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर बस स्टैंड अम्बिकापुर के पास से आरोपी संजय कोरवा और अनूप कोरवा दोनों पिता पुत्र के कब्जे से 110 नग अवैध नशीला कफ सिरफ कुल किमती 88 हजार रुपये जप्त किया गया था।
मामले में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी संजय कोरवा एवं अनूप कोरवा से जप्त प्रतिबंधित नशीला कफ सिरफ के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ एवं माल सप्लाईकर्ता के बारे मे पूछताछ किये जाने पर मामले में शामिल माल सप्लाईकर्ता आरोपी बनारस उत्तरप्रदेश निवासी प्रमोद कुमार गोड़ द्वारा अवैध नशीला कफ सिरफ तस्करी कर प्रदान कर बताया गया पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले में शामिल आरोपी सप्लाईकर्ता प्रमोद कुमार गोड़ के सम्बन्ध में पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपना नाम प्रमोद कुमार गोड़ उम्र 22 वर्ष साकिन आनंद नगर कॉलोनी आशानगर वाराणसी थाना सारनाथ जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर 110 नग प्रतिबंधित नशीला कफ सिरफ की सप्लाई कर तस्करी में शामिल होकर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 462/24 धारा 21 (सी),29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कोतवाली से उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, उप निरीक्षक सेतराम गहीर, आरक्षक रिंकू गुप्ता, रमेश राजवाड़े, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता शामिल रहे।