सपोर्टिव सुपरविजन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण, शिक्षकों का उत्साहवर्धन
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 20अगस्त/ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर मे 20 अगस्त से 24 अगस्त तक चलने वाली पांच दिवसीय प्रशिक्षण सपोर्टिव सुपरविजन का सुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री भटनागर एवं प्राचार्य डाइट जशपुर श्री सिद्दीकी मौजूद रहे।
इस प्रशिक्षण में जशपुर, मनोरा, कासाबेल एवं बगीचा विकासखंड के संकुल समनवयक शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण की व्यवस्था दो कक्षों में की गई है। उक्त प्रशिक्षण में समस्त सीएससी को अकादमिक चुनौतियां,सहयोगात्मक पर्यवेक्षण,एन ई पी 2020,एससीएफ 2024,एवं गणितीय कौशल प्रशिक्षण साथ ही अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से भाषा एवं गणितीय शिक्षण एवं कक्षा अवलोकन एवं किस प्रकार से इनका निर्वाह किया जाए इस बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
डिप्टी कलेक्टर विश्वासराव मस्के में कहा पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से एफएलएन के लक्ष्य को छह माह में प्राप्त किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री भटनागर ने सभी सीएससी को अपनी सहभागिता देने को कहा। श्री सिद्दीकी ने कहा कि अकादमिक चुनौतियां सहयोगात्मक पर्यवेक्षक किस प्रकार से किया जाए एनईपी 2020 के बारे मे एवं अभ्यास पुस्तिका का उपयोग किस प्रकार से किया जाए जिससे छात्र-छात्राओं से आउटकम शत प्रतिशत प्राप्त हो सके।