पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जिले के थाना व चौकी में पदस्थ समस्त मोहर्रिर, मददगारों की ली गई बैठक : महत्वपूर्ण दस्तावेज, रजिस्टर आदि का बेहतर संधारण करने दी गई हिदायत

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जिले के थाना व चौकी में पदस्थ समस्त मोहर्रिर, मददगारों की ली गई बैठक : महत्वपूर्ण दस्तावेज, रजिस्टर आदि का बेहतर संधारण करने दी गई हिदायत

July 28, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 28 जुलाई 2024/ कल सायं 06:00 बजे से पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के समस्त थाना/चौकी में पदस्थ मोहर्रिर एवं मददगारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना/चौकी में किये जाने वाले प्रतिदिन के आवश्यक कार्यों को समय पूर्व करते हुए, जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। विशेष रूप से थाना के निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की सूची को अद्यतन करने तथा नवीन प्रस्तावित निगरानी गुंडा, बदमाशों की जानकारी तैयार कर पुलिस कार्यालय भेजने हेतु निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही थाना चौकी में रखे जाने वाले रजिस्टर एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों का विधिवत देखरेख एवं संधारण करने हेतु आवश्यक रूप से हिदायत दिया गया है। संपूर्ण थाना/चौकी परिसर एवं इसके आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु कहा गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोहर्रिर एवं मददगार किसी थाना/चौकी की रीढ़ होते हैं। आपकी कार्यप्रणाली, व्यवहार, बातचीत करने का तरीका, किसी फरियादी/आमजन के समक्ष पुलिस का आईना होती है। आप लोगों की कार्य कुशलता एवं तत्परता किसी थाना/चौकी को, जिले में ही नहीं संपूर्ण राज्य में एक विशिष्ट पहचान दिला सकती है, इसलिए आपसी सामंजस्य एवं बेहतर तालमेल बनाते हुए निष्ठा पूर्वक कार्य करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष रूप से उपस्थित समस्त मोहर्रिर एवं मददगारों को निर्देश दिया गया। इस दौरान जिले के समस्त थाना चौकी में पदस्थ 50 की संख्या में मोहर्रिर एवं मददगार तथा पुलिस कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।