मोटर सायक़ल चोरी के दो प्रकरणों के फरार आरोपी को अमलाई मध्यप्रदेश से किया गया गिरफ्तार

मोटर सायक़ल चोरी के दो प्रकरणों के फरार आरोपी को अमलाई मध्यप्रदेश से किया गया गिरफ्तार

July 29, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 29 जुलाई 2024/ मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अभियान प्रहार के तहत अवैध शराब, जुआ, सटटा, रेत उत्खनन, चोरी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देशानुसार श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में दिनांक 28.07.2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर चौकी बेलगहना अप क्र 903/23 धारा 379,34 IPC एवं अप क्र 401/24 धारा 379,34 IPC के फरार आरोपी सकील अंसारी पिता मो जलील अंसारी उम्र 23 वर्ष साकिन पंडरापथरा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को अमलाई मध्यप्रदेश से गिरफ़्तार किया गया।

जिसे न्यायिक रिमांड मे भेजा गया है। फरार आरोपी को गिरफ़्तार करने मे चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक ओमकार धर दीवान के मार्ग ASI अशोक मिश्रा आरक्षक रवि कवर, विजेंद्र कोल की सराहनीय भूमिका रही।

चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) में आरोपी सकिल अंसारी पिता मो जलील अंसारी उम्र 23 सा पंन्द्रापथरा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के विरुद्ध अपराध कमांक 903/23 धारा 379,34 IPC ) 2-अपराध क्र 401/24 धारा 379,34 IPC  दर्ज।