टोनही होने की शंका पर महिला की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में फेकने के प्रकरण में पुलिस की त्वरित कार्यवाही : नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

टोनही होने की शंका पर महिला की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में फेकने के प्रकरण में पुलिस की त्वरित कार्यवाही : नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

July 30, 2024 Off By Samdarshi News

परिवार में कई लोगो की असामायिक मौत से नाराज आरोपियों द्वारा मृतिका को टोनही होने का आरोप लगाकर मृतिका के पहने साफा से गला दबाकर की गई थी हत्या

आरोपियों द्वारा स्वयं को परियोजना कार्यालय का बाबू होना बताते हुए मृतिका को फ़ोन कर अधिकारी से मिलाने की बात बोलकर झांसे में लेकर बोलेरो वाहन में साथ लाकर सेमरडीह स्कूल के पास दिया गया था घटना कों अंजाम

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन एवं 02 नग मोटरसायकल एवं घटना में प्रयुक्त सिम किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 30 जुलाई 2024/ सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक दिनेश कुमार जायसवाल साकिन बरडीह थाना धौरपुर दिनांक 26/07/24 को थाना लुन्ड्रा में सूचना दर्ज कराया कि दिनांक 26/07/24 को प्राथमिक शाला सेमरडांड स्कूल के पीछे बना सेप्टिक टैंक में बदबू आने पर सेप्टिक टैंक का ढक्कन हटवाकर देखने पर किसी अज्ञात महिला का पैर और साड़ी दिखाई दे रहा हैं, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर देखा गया जो सेमरडांड स्कूल के पीछे सेप्टिक टैंक में किसी अज्ञात महिला का शव होना पाये जाने पर मामले में मर्ग क्रमांक 73/24 धारा 194 बी.एन.एस. कायम कर जांच में लिया गया।

दौरान मर्ग जांच पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतिका की पहचान सामलिया पैकरा साकिन बालमपुर रतनपुर पाटीपारा थाना सीतापुर के रूप में की गई, मामले में मृतिका के परिजनों के बयान दर्ज किये गए, एवं मृतिका का पीएम कराए जाने पर डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रवृति का होना लेख किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं आस पास के क्षेत्रों में मुखबीर तैनात किये गए थे, इसी दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई जिसकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया पूछताछ में संदेही द्वारा अपना नाम (01) अंकित उर्फ़ संतोष यादव उम्र 20 वर्ष साकिन चलगली डांडपारा थाना लुन्ड्रा का होना बताया।

संदेही से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर आरोपी अपने 03 अन्य साथियो के साथ मिलकर हत्या करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया,आरोपी के निशानदेही पर मामले में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 03 आरोपियों की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो पूछताछ में अपना नाम (02)अरविन्द पैकरा उम्र 29 वर्ष (03)समित पैकरा उम्र 24 वर्ष साकिन रतनपुर पाटीपारा थाना सीतापुर जिला सरगुजा का होना बताये, विधि से संघर्षरत बालक एवं अन्य 03 आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि आरोपी अरविन्द पैकरा का जानपहचान पूर्व से चलगली डांडपारा लुन्ड्रा निवासी अंकित उर्फ़ संतोष यादव था जो आरोपी अरविन्द पैकरा के घर में परिवार के लोगो की असामायिक मौत के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि आरोपी अरविन्द पैकरा कि चाची सामलिया पैकरा जो आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता हैं जो धीरे धीरे करके जादू टोना कर घर के लोगो को मार रही हैं, आरोपियों द्वारा मिलकर सामलिया पैकरा को जान से मारने का प्लानिंग कर आरोपी अंकित उर्फ़ संतोष यादव द्वारा स्वयं को परियोजना कार्यालय का बाबू होना बताते हुए मृतिका को पूर्व में फ़ोन कर कार्यालयीन कार्य से मिलना आवश्यक होना बताते हुए मिलने के लिया बोलता था।

जो मृतिका घटना दिनांक 22/07/24 को मिलने कों तैयार हुई, मृतिका को परियोजना अधिकारी से मिलवाने की बात बोलकर झांसे में लेकर घटना दिनांक 22/07/24 को आरोपी अरविन्द पैकरा द्वारा गाँव के व्यक्ति से माँगा गया बोलेरो वाहन लेकर अंकित उर्फ़ संतोष यादव को दिया अंकित उर्फ़ संतोष यादव अपने साथी विधि से संघर्षरत बालक को अपने साथ लेकर मृतिका सामलिया पैकरा को लेने मंगारी सीतापुर बोलेरो वाहन से गया, बोलेरो वाहन के पीछे आरोपी अरविन्द पैकरा एवं उसका भाई समित पैकरा भी दो मोटरसायकल में पीछे पीछे थे,  आरोपी अंकित उर्फ़ संतोष यादव एवं विधि से संघर्षरत बालक बोलेरो वाहन में सामलिया पैकरा को बैठाकर दोपहर में ले गए, परियोजना अधिकारी के व्यस्त होने की बात बोलकर झांसे में लेकर मृतिका सामलिया पैकरा कों इधर उधर घुमाते रहे, बाद शाम होने पर आरोपियों द्वारा पूर्व में रखे गए महुआ शराब को मृतिका से पीना पूछकर दिए और रात होने पर मृतिका अपने घर जाने कि जिद करने लगी जिस पर आरोपियों द्वारा चलगली में अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद साहब से मिल लेने की बात बताये और बाद में घर छोड़ देने की बात बोलते हुए चलगली सेमरडीह स्कूल के पास ले गए, बोलेरो वाहन के पीछे पीछे अरविन्द पैकरा और समित पैकरा भी बोलेरो वाहन के पीछे पीछे अपने मोटरसायकल से सेमरडीह पहुंच गए थे और गाड़ी को रोके, पीछे से अरविन्द पैकरा और समित पैकरा बोलेरो के बीच गेट को खोलकर सामलिया पैकरा के गले में पहने साफे से मृतिका का गला दबाकर हत्या कारित कर दिए और मृतिका के शव को सेमरडीह स्कूल के पीछे सेप्टिक टैंक में डालकर ढक्कन बंद कर मौक़े से फरार हो गए, बाद में मृतिका का बैग से दस्तावेज निकलकर जलाना एवं खाली बैग को चेंद्रा पुलिया के पास फेकना बताया गया। आगे रास्ते में मोबाइल को तोड़कर जंगल में फेकना बताये हैं। आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से थाना लुन्ड्रा में अपराध क्रमांक 187/24 धारा 103(1), 238, 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपियों के निशानदेही पर मृतिका के जलाये गए दस्तावेज, खाली बैग, टुटा हुआ मोबाइल कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी/14/ बी/ 4287 एवं 02 नग मोटरसायकल एवं घटना में प्रयुक्त किया गया सिम जप्त किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह,सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश केरकेट्टा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पाल आरक्षक दीपक पाण्डेय, हेमंत लकड़ा, अमित विश्वकर्मा विकास सिंह, संजू चौबे, राहुल सिंह, लालदेव सिंह, अनिल बड़ा, अनिल मरावी, वीरेंद्र खलखो, निरंजन बड़ा,  कपिल देव, प्रेम मरावी शामिल रहे।