जशपुर पुलिस ने आज प्रातः फिर से 10 नग गौ वंश को तस्करी होने से बचाया : झारखंड ले जा रहे थे, पुलिस को देख वाहन से हटा नियंत्रण, खेत में जाकर पलटा, आरोपी हुए फरार

Advertisements
Advertisements

क्रूरतापूर्वक पीकअप वाहन में मवेशियों को रखने से 2 मवेशी की हुई मौत

चौकी मनोरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 31 जुलाई 2024/ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये लगभग 250 मवेशियों को जप्त किया गया है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आज प्रातः लगभग 05 बजे पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जशपुर-झारखंड सीमा से लगे ग्राम डड़गांव में अज्ञात आरोपी अपने पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 एफ.एम. 4170 में तिरपाल ढंककर क्रूरतापूर्वक मवेशी को तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहा है, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल दल-बल के साथ उक्त वाहन का पीछा करने हेतु रवाना किया गया।

तस्करी कर रहे पीकअप वाहन के चालक ने पुलिस के आने की भनक पाकर अपने वाहन को तेज गति से दौड़ाने लगा, इससे उसका वाहन से नियंत्रण हट गया एवं खेत में जाकर पलट गया। पुलिस का पीछा करने पर वह अपने वाहन को वहीं खेत में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा उक्त पीकअप वाहन को कब्जे में लेकर ट्राली को खुलवाया गया जिसमें 10 नग गौवंश सही सलामत पाये गये एवं 02 नग मवेशियों की मौत हो गई थी। उक्त गौवंश को जप्त कर पोरतेंगा के गोठान में सुरक्षार्थ रखवाया गया है। चैकी मनोरा में पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी के संबंध में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही में चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे, प्र.आर. 390 कृपा सिंधु तिग्गा, प्र.आर. 443 प्रीतम टोप्पो, आर. 438 भीखराम, आर. 410 जगजीवन प्रसाद, आर. 459 रविन्द्र पैंकरा एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।”

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!