जशपुर एसपी की रणनीति एवं लगातार कार्यवाही से पशु तस्करों में दिखने लगा खौफ : गिरफ़्तारी से बचने फरार चल रहे 4 बड़े मवेशी तस्करों ने न्यायालय के माध्यम से किया आत्मसमर्पण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर/कुनकुरी, 31 जुलाई 2024/ एसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के कड़े रूख का असर मवेशी तस्करों पर दिखाई दे रहा है। लंबे समय से फरार मवेशी तस्कर अब पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचने के लिये कोर्ट के माध्यम से आत्मसमर्पण करने को मजबूर हो रहे हैं। जशपुर पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर लगातार इनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।

थाना कुनकुरी के अप.क्र. 27/2023 धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परि. अधिनियम के फरार आरोपी मो. लालखान उम्र 46 वर्ष निवासी गोविन्दपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखंड) हाल मुकाम-साईंटांगरटोली चौकी लोदाम का जो पिछले वर्ष से पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहा था वह दिनांक 29.07.2024 को कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर करने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कार्यवाही किया गया है।

इसी तरह थाना कुनकुरी के अप.क्र. 32/2023 धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परि. अधिनियम के फरार आरोपी मो. तबारक खान उम्र 32 साल निवासी डड़गांव चौकी मनोरा एवं उसका साथी शाहिद खान उम्र 40 साल निवासी गोविन्दपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखंड) जो पिछले वर्ष से मवेशी तस्करी के उक्त प्रकरण में फरार चल रहे थे, इनके विरूद्ध जे.एम.एफ.सी. न्यायालय कुनकुरी द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। उक्त दोनों आरोपियों द्वारा दिनांक 30.07.2024 को कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर करने पर स्थाई वारंट तामील किया गया।

थाना कुनकुरी के अप.क्र. 112/2023 धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परि. अधिनियम के फरार आरोपी मो. आफताब शाह उर्फ आफताब मीर उर्फ शौकत अली उम्र 27 साल निवासी साईंटांगरटोली दिनांक 11.08.2023 को पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.के. 5874 में अपने साथियों के साथ पशु तस्करी करते हुये पत्थलगांव से कुनकुरी की ओर आने की सूचना पर कुनकुरी पुलिस स्टाॅफ द्वारा मेन रोड कुनकुरी शासकीय अस्पताल के पास चौक पर एक ट्रक को रोड़ में आड़ा खड़ी कर नाकाबंदी किया गया, कुछ देर बाद उक्त पीकअप पहुंचा जिसके चालक को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परंतु चालक द्वारा पीकअप को न रोककर आगे बढ़ा दिया और बीच रोड में खड़ी ट्रक के बम्फर एवं नाकाबंदी हेतु लगाये स्टाॅपर को ठोकर मारते हुये आगे बढ़ गई और पीकअप अनियंत्रित हो गई, इसी दौरान पीकअप वाहन में सवार मो. आफताब शाह चलती हुई पीकअप वाहन से फिल्मी स्टाईल से कूदकर भाग गया था। उक्त आरोपी द्वारा दिनांक 24.07.2024 को कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर करने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कार्यवाही किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- “पुराने प्रकरण के फरार बड़े मवेशी तस्कर जशपुर पुलिस के भय से लगातार कोर्ट के माध्यम से सरेंडर कर रहे हैं। तस्करों के विरूद्ध तैयार की गई व्यापक रणनीति एवं पुलिस की लगातार कार्यवाही से क्षेत्र में मवेशी तस्करों पर काफी हद तक लगाम लगाया गया है।”

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!