जशपुर जिले में पटवारियों का नए सिरे से प्रभार निर्धारित : फरसाबहार ब्लाक में पटवारियों ने सम्हाला कार्यभार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 31 जुलाई 2024/ जिले में राजस्व विभाग के काम को चुस्त करने के लिए पटवारियों का नए सिरे से प्रभार निर्धारित किया जा रहा है। फरसाबहार ब्लाक के अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) प्रदीप राठिया ने बताया कि लगातार 10 वर्षो से अधिक समय तक एक ही तहसील में जमे हुए 6 पटवारियों को दूसरे तहसीलों में पदस्थ किया गया है। वहीं दूसरे तहसीलों से 5 पटवारियों को फरसाबहार में पदस्थ में किया गया है। इसके फलस्वरूप पटवारियों के बीच हल्का परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया गया है।

इस आदेश में पटवारी अरूण कुमार यादव को पटवारी हल्का नम्बर 01 बनगांव,धौरासांड़ के अतिरिक्त उपरकछार,सिंगीबहार एवं अधिकारी द्वारा सौपें गए अन्य कार्य,संतोष गुप्ता को हेठघींचा,खुटगांव के साथ फरसाबहार का अतिरिक्त प्रभार,दुलदुला तहसील से स्थानांनतरित हो कर आए दिलीप कुजूर को पटवारी हल्का नम्बर केरसई,कोहपानी के साथ लठबोरा,साजबहार का अतिरिक्त प्रभार,चिकित्सा अवकाश के बाद वापस लौटे विजय कुमार चौहान को तपकरा के साथ कंदईबहार और पगुराबहार का अतिरिक्त प्रभार,प्रीति बरेठ को अमडीहा,बाम्हनमारा ,निलेश कुमार भगत को कंदईबहार,पगुराबहार से पुराईंबंध, सिकीरिमा,शारदा जायसवाल को पहन 10 जामबहार,सुंडरू से  जामहार,सुंडरू में,सत्येन्द्र भगत को पहन 11 बांसाझाल,घुमरा के साथ लवाकेरा समडमा,विलसन कुजूर को पहनं 14 फरदबहार और झारमुंडा,ब्रजेश बेहरा को पटवारी हल्का नम्बर 16 गारीघाट,मेंडरबहार,रोहिणी बरूआ पटवारी हल्का नम्बर 17 को भगोरा,बारो,श्यामलाल नायक को पटवारी हल्का क्रमांक18 फरसाबहार तुबा से पटवारी हल्का नम्बर 19 पंडरीपानी,सहसपुर और पटवारी हल्का नम्बर 22 गंझियाडीह का अतिरिक्त प्रभार,जोसेफ केरकेट्टा पटवारी हल्का नम्बर 21 आम्बा कछार,डुमरिया के साथ पटवारी हल्का क्रमांक 20 सीमाबारी,बोखी का अतिरिक्त प्रभार,महादेव सारथी पटवारी हल्का क्रमांक 23 कोल्हेनझरिया से कुल्हारबुड़ा के साथ पटवारी हल्का क्रमांक 27 कोनपारा,दलटोली का अतिरिक्त प्रभार,हीरामणि सिदार पटवारी हल्का क्रमांक 24 माटी पहाड़ छर्रा, जोरंडाझरिया, हाथीबेड़, मनोज कुमार निषाद पटवारी हल्का क्रमांक 25 भेलवांटोली,जामटोली के साथ पटवारी हल्का क्रमांक 28 सागजोर,तुमला का अतिरिक्त प्रभार,अनुप मिंज को दुलदुला से स्थानांनतरण के बाद पटवारी हल्का नम्बर 26 महुआडी,कुम्हारबहार का प्रभार सौंपा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!