जशपुर क्राईम : कार में चल रहा था एक को पांच करने का खेल, पुलिस ने मौके पर पहूंचकर की बड़ी कार्यवाही… दलाल सहित दो आरोपी पकड़ाए…पढ़ें काले कारोबार का खुलासा……

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 1 अगस्त 2024/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.06.2024 के दिन के लगभग 12 बजे थाना बागबहार द्वारा ग्राम चिकनीपानी स्थित भरारी नाला के पास घेराबंदी कर एक सफेद रंग के आल्टो कार क्र. सी.जी. 16 सी.एम. 9300 में सवार सम्पत कुमार टोप्पो निवासी कोरिमा थाना अंबिकापुर के कब्जे से 500-500 रू. के नकली नोट कुल 150 नग 75 हजार रू. नकली नोट के साथ 500-500 रू. के असली नोट 98 नग 49 हजार नगद एवं 04 बंडल नोट साईज का सफेद कागज मिलने पर जप्त करते हुये सम्पत कुमार टोप्पो को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सम्पत कुमार टोप्पो ने बताया था कि उसने सिलसिला निवासी ललित कुमार त्रिपाठी के बतायेनुसार असली नोट के बदले में 5 गुना नकली नोट बाहर का एक पार्टी देगा। ऐसा कहने पर सम्पत कुमार टोप्पो 50 हजार नगद व्यवस्था कर वह ललित कुमार त्रिपाठी के साथ कार में सवार होकर चिकनीपानी के भरारी नाला के पास आया था। इस दौरान वहां उसे अर्जून राम एवं 01 अन्य व्यक्ति मिले एवं वे सभी कार में बैठकर रकम का सौदा कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस के आते देख ललित कुमार त्रिपाठी, अर्जून राम एवं 1 अन्य व्यक्ति कार से उतरकर जंगल की ओर भाग गये। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की मुखबीर से एवं सायबर सेल से निरंतर पतासाजी की जाकर उनके ठिकानों में लगातार दबिश दी जा रही थी।

फरार आरोपियों की पतासाजी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीम को ललित कुमार त्रिपाठी उर्फ ललित महाराज के दिनांक 31.07.2024 को घर में आने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया एवं अर्जून राम को कुनकुरी में मौजूद होने की सूचना मिलने पर उसे कुनकुरी से अभिरक्षा में लिया गया, इस दौरान दोनों के घर की बारीकी से तलाशी ली गई, तलाशी में नकली नोट से संबंधित कोई उपकरण, सामग्री या नकली नोट बरामद नहीं हुआ है। अर्जून राम के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया है जिससे वह अन्य 01 फरार आरोपी से बात किया है, ललित कुमार त्रिपाठी अपने मोबाईल को कहीं फेंक दिया है। पूछताछ में उक्त दोनों आरोपियों ने उक्त अपराध में सम्मिलित होना बताया है। प्रकरण का एक आरोपी फरार है, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही है। आरोपी 1- ललित कुमार त्रिपाठी उम्र 55 साल निवासी सिलसिला बैगापारा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा एवं 2- अर्जून राम उम्र 28 साल निवासी बालाछापर छोटाबनई थाना सिटी कोतवाली जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 31.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक सरोज टोप्पो, उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी, स.उ.नि. नारायण प्रसाद साहू, प्र.आर. अनंत मिरास, प्र.आर. 118 लव कुमार, प्र.आर. 331 अरविन्द साय पैंकरा, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 28 आकाश कुजूर, आर. 235 बूटा सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “थाना बागबहार द्वारा नकली नोट का व्यवसाय करने वाले गैंग के कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, 01 अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु स्पेशल टीम को लगाया है।”

गिरफ्तार आरोपीगण:-
1.    ललित कुमार त्रिपाठी उम्र 55 साल निवासी सिलसिला बैगापारा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा।
2.    अर्जून राम उम्र 28 साल निवासी बालाछापर छोटाबनई थाना सिटी कोतवाली जशपुर। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!