जशपुर : सीएम कैंप कार्यालय की पहल से जरूरतमंद लोगों को मिल रही है तत्काल सहायता ; ई-रिक्शा पाकर 67 वर्षीय बुजुर्ग टीबुल राम के चेहरे पर खिली मुस्कान, सीएम साय का जताया आभार

जशपुर : सीएम कैंप कार्यालय की पहल से जरूरतमंद लोगों को मिल रही है तत्काल सहायता ; ई-रिक्शा पाकर 67 वर्षीय बुजुर्ग टीबुल राम के चेहरे पर खिली मुस्कान, सीएम साय का जताया आभार

August 2, 2024 Off By Samdarshi News

दस वर्षीय मासूम दिव्यांका के उपचार की व्यवस्था करेगी चिरायु टीम

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 02 अगस्त 2024/ सीएम कैंप कार्यालय की पहल से जरूरतमंद लोगों को मिल तत्काल सहायता रही है। इसी कड़ी में बगिया निवासी 67 वर्षीय टेबुल राम को कैम्प कार्यालय द्वारा ई-रिक्शा उपलब्ध करवा कर उनकी परेशानी दूर कर दी है।

JASHPUR CRIME NEWS जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : अविवाहित होने का छल कर जशपुर क्षेत्र की युवती से किया दूसरा विवाह, आरोपी मनीष कुमार सोनी को जशपुर पुलिस ने जमशेदपुर (झारखंड) से किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बगिया निवासी 67 वर्षीय टेबुल राम ने बताया है कि वे काफी परेशान थे। उनके दोनों पैर खराब होने के कारण चलने फिरने में कठिनाई होती है। इसलिए वे घर में ही बैठे रहत थे। इस परेशानी से राहत पाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से ई-रिक्शा दिलवाने का अनुरोध किया था। जिससे उपलब्ध करवा कर टेबुल राम की बड़ी परेशानी दूर कर दी है। टेबुल राम ने कहा कि अब मै आस-पास रहने वाले अपने स्वजनों और मित्रों से मिलने के साथ घर का छोटा काम भी कर लेता हूं। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभारी हूं। 

NEWS JASHPUR CRIME : सौतेले पिता का शराब पीने के लिये पत्नि से पैसे की मांग कर विवाद करना पुत्र को रास नहीं आया, डंडे से सिर पर मारकर कर दी हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

टेबुल राम कि तरह ही गुरुवार को केरसई निवासी 34 वर्षीय दिव्यांग गुरुदेव राम को रिक्शा, 70 वर्षीय बुजुर्ग संतन साय को श्रवण यंत्र दिया गया। कान में चोट लगने से श्रवण बाधित 34 वर्षीय श्रवण गुप्ता जशपुर निवासी को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। जन्म से चलने फिरने में हो रही परेशानी से जूझ रहे 10 वर्षीय दिव्यांक खलखो का उपचार कराने के लिए चिरायु टीम को निर्देशित किया गया है। साथ ही सड़क दुर्घटना में दोनों पैर गंवा कर दिव्यांग हुए 47 वर्षीय नंद कुमार को कृत्रिम पैर उपलब्ध कराने का आश्वाशन सीएम कैम्प ने दिया है।

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया स्थित सीएम विष्णुदेव साय के निज निवास को छत्तीसगढ़ सरकार ने सीएम कैम्प का दर्जा दिया है। यहाँ आयोजित होने वाले जनदर्शन में जशपुर सहित अन्य जिलों से भी लोग अपनी मांग और समस्या लेकर पहुंचते हैँ। इन आवेदनो का प्राथमिकता से निराकरण किया जाता है। सीएम कैंप कार्यालय ने हेल्प नंबर 07764-250061, 07764-250062 पर भी कॉल करके प्रदेश भर के लोग लाभान्वित हो रहे है।