अवैध शराब की शिकायत पर जूटमिल पुलिस ने अभियान चलाकर की कार्यवाही : अलग-अलग कार्यवाही में एक महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 29 लीटर महुआ शराब जप्त.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 02 अगस्त 2024 | अवैध शराब की शिकायतों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर आज थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज अपने स्टॉफ के साथ कोड़ातराई के सारथी पारा पहुंचे। जहां रहवासियों ने कोड़ातराई सारथी पारा के रहने वाले राजेश सारथी, गोपाल सारथी, अशोक सारथी और विवेक लहरे द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर माहौल खराब करने की शिकायत की गई। थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा सभी संदेही के घर गवाहों को साथ लेकर शराब रेड कार्यवाही की गई। आरोपी (1) राजेश सारथी पिता राम और सारथी उम्र 40 साल के पास से 07 लीटर अवैध महुआ शराब मिली जिसकी जप्ती की गई, संदेही (2) अशोक कुमार पिता जागेश्वर सारथी उम्र 45 साल, (3) विवेक लहरे पिता गणेश्वर लहरे उम्र 20 साल, (4) गोपाल सारथी पिता आनंद राम सारथी उम्र 28 साल सभी निवासी कोड़ातराई हरिजन मोहल्ला थाना जूटमिल के घर छापेमारी में अवैध शराब नहीं मिला। संदेही/अनावेदक उत्तेजित होकर पुलिस के समक्ष मोहल्लेवालों के साथ लड़ाई-झगड़ा पर आमादा हो गए थे। शांति व्यवस्था के लिए जूटमिल पुलिस द्वारा तीनों पर पृथक-पृथक धारा 170 BNSS में गिरफ्तार कर धारा 126, 135(3) BNSS के अंतर्गत प्रबंधक कार्यवाही की गई है।

वहीं आज ग्राम डूमरपाली में शराब रेड कार्यवाही में आरोपी (5) सेठ राम सतनामी पिता स्वर्गीय सुखसाय सतनामी उम्र 40 साल निवासी डूमरपाली बस्ती थाना जूटमिल के कब्जे से 40 नग 180 ml वाले पन्नी पाउच (07 लीटर) महुआ शराब की जप्ती की गई है तथा बोदाटिकरा में आरोपी (6) सुमित सोनी गुरु राम सोनी निवासी बोदाटिकरा के कब्जे से 08 लीटर महुआ शराब एवं आरोपिया (7) श्रीमती बृज मिरी पति गजानंद मिरी उम्र 40 साल निवासी बोदाटिकरा के कब्जे से 07 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है। अवैध शराब के साथ पकड़े गए चार आरोपियों से कुल 29 लीटर महुआ शराब की जप्ती कर आरोपियों पर पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!