भाजपा ने रेल सुविधाओं को लेकर कांग्रेस पर दागे सवाल : कांग्रेस के राज में कितने नए रेलवे ट्रैक बिछाए, कितने विद्युतीकृत हुए ? कितने स्टेशन मॉडर्न बने, कितनी नई रेलगाड़ियाँ चलाई ? रेलवे के लिए कितना होता था बजट, छत्तीसगढ़ को कितना देते थे बजट ?

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायपुर, 3 अगस्त 2024 / भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पांडेय ने रेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि रेल और यात्री सुविधाओं के विस्तार के जितने काम पिछले 10 वर्षों में भाजपानीत राजग सरकार के कार्यकाल में हुए हैं, वे बेमिसाल हैं। श्री पांडेय ने कहा कि रेल और यात्री सुविधाओं के विस्तार को देखते हुए कांग्रेस के लोग कुंठित और अपने शासनकाल के नाकारापन से शर्मिंदा होकर अब तथ्यहीन बातें करके देश में भ्रम और उसकी आड़ में अराजकता फैलाने में लगे हैं।

  • कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि उनका जो साथ 60-65 वर्ष का कार्यकाल रहा, उसमें उन्होंने कितने नए रेलवे ट्रैक बिछाए, प्रति वर्ष कितने किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनाए ?
  • कितने रेल्वे ट्रैक्स का इलेक्ट्रिफिकेशन किया ?
  • कांग्रेस और कांग्रेसनीत गठबंधन की सरकारों के कार्यकाल में कितने स्टेशनों को उन्होंने मॉडर्न बनाया ?
  • कितनी रेलगाड़ियों की उन्होंने स्पीड बढ़ाई ?
  • कितनी नई रेलगाड़ियाँ चलाई ?
  • यात्रियों की सुविधाओं में क्या विस्तार किया ?
  • बजट का कितना प्रतिशत हिस्सा रेल और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए रेलवे को देते थे ?
  • केंद्र में दशकों शासन करने वाली कांग्रेस सरकार रेलवे के लिए छत्तीसगढ़ को कितना बजट देती थी ?

भाजपा सांसद श्री पांडेय ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस में हिम्मत है तो वह इस बारे में सत्य और तथ्य के साथ आँकड़े जारी करे। श्री पांडेय ने कटाक्ष किया कि ये आँकड़े जारी करते ही कांग्रेस अपने शासनकाल के नाकारापन पर शर्मसार हो जाएगी, क्योंकि कांग्रेस ने रेलवे में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया। रेल और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया और जब आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय तेजी से सुविधाओं के विस्तार और विकास के काम कर रहा है, रेल दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गंभीरता के साथ काम कर रहा है, तो कांग्रेस के लोगों के पेट में रह-रहकर मरोड़ उठ रहा है और कांग्रेसी कुंठा, शर्म और बौखलाहट के तिराहे पर खड़े होकर मिथ्या प्रलाप करके देश को गुमराह करने में लगे हैं। श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस झूठ और भ्रम फैलाने के लाख जतन कर ले, देश और छत्तीसगढ़ की जनता अब कभी विकास विरोधी कांग्रेस के झाँसे में नहीं आएगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!