जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण होगा आयोजित, आगामी 10 से 13 जनवरी तक होगा प्रशिक्षण

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण होगा आयोजित, आगामी 10 से 13 जनवरी तक होगा प्रशिक्षण

January 6, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों, गांव, कस्बों, आश्रम-छात्रावास, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र तक जल जीवन मिशन के तहत् हर घर जल क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन कार्यकम व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी गांवों में पाइप जलपूर्ती के माध्यम से हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जाना है। हर घर जल का रख-रखाव व संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी समुदाय व ग्राम जल एवं स्वछता समिति की होगी। जिसके तहत पूरे प्रदेश में समुदाय व पंचायत स्तरीय हितग्रहियों को व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना है, ताकि समुदाय के लोगों का क्षमता वर्धन हो सके।

जिले के 15 ग्राम पंचायत से 60 प्रतिभागियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यकम आगामी 10 से 13 जनवरी 2022 तक जशपुर के एक निजी होटल में भारत सरकार के चयनित मुख्य संसाध केन्द्र-एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट संस्था द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड जशपुर के सम्न्वय में आयोजित किया जा रहा है। चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीसरा दिन पूर्ण रूप से क्षेत्र भ्रमण कार्य रखा गया है, जिसमें प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी जशपुर विकास खण्ड के आरा ग्राम में भ्रमण करेंगे। ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम कार्य योजना निर्माण, क्रियान्वयन संचालन एवं रख-रखाव के साथ-साथ ग्राम जल एवं स्वछता समिति के कार्य को समझने का प्रयास करेंगे। इस प्रशिक्षण के दौरान, स्वच्छ जल एवं स्वच्छता का महत्व, जल जीवन मिशन का परिचय, हितग्राहियों के अवसर, एवं भुमिकाएं, जल गुणवत्ता निगरानी और अनुश्रवण, सामुदायिक सहभागिता, ग्राम कार्ययोजना निर्माण, हर घर जल घोषणा प्रोटोकॉल आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी।

एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट के प्रशिक्षण समन्वयक ने बताया कि मुख्य संसाधन केन्द्र के माध्यम से राज्य में समुदाय स्तर के हितग्राहियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का पहला कार्यक्रम जशपुर जिला से ही प्रारंभ होने जा रहा है। प्रशिक्षण में कोलेंग, अमेराटोली, जकबा, पण्डरीपानी, गम्हरिया, पोड़ी, कातिंग, रतिया, तपकरा, टिकैतगंज, सिटोंगा, रंगोला, लुईकोना, सरडीह, पैकु और जशपुर के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत आरा के क्षेत्र भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन के मुख्य संसाधन केन्द्र से श्री महेश अग्रवाल, श्री प्रवेश कुमार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड के सहायक अभियंता श्री कमल प्रसाद कंवर, जिला समन्वयक, सुचना, शिक्षा, एवं संचार श्री प्रकाश कुमार, उप अभियंता श्री एस. के. राय, पंचायत सचिव श्री विनोद मिंज, पम्प ऑपरेटर श्री रातू राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।