जशपुर एसपी के चक्रव्यूह में लगातार फंस रहे मवेशी तस्कर : बीती रात फिर 2 तस्कर आए गिरफ्त में, भारी बारिश में घेराबंदी कर 11 गौ वंश को तस्करी होने से रोका

जशपुर एसपी के चक्रव्यूह में लगातार फंस रहे मवेशी तस्कर : बीती रात फिर 2 तस्कर आए गिरफ्त में, भारी बारिश में घेराबंदी कर 11 गौ वंश को तस्करी होने से रोका

August 4, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 4 अगस्त 2024/ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये लगभग 300 मवेशियों को जप्त किया गया है, फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है एवं पुराने मवेशी व्यापारी गिरफ्तारी के भय से न्यायालय में सरेंडर कर रहे हैं।

दिनांक 3-4 अगस्त की दरम्यानि रात्रि में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जशपुर-झारखंड सीमा के ग्राम साईंटांगरटोली लोदाम से झारखंड की ओर पिक-अप वाहन क्र. जे.एच. 02 ए.एस. 5243 में कुछ लोग क्रूरतापूर्वक मवेशी की तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु दल-बल के साथ रवाना किया गया। पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार जगह पर घात लगाकर पिक-अप वाहन एवं तस्करों पर दबिश दिया गया, दबिश देने के एक आरोपी मो. बेलाल खान पानी/कीचड़ से भरे खेत की ओर भागने लगा जिसे लगभग 2 किलोमीटर तक पीछा कर अभिरक्षा में लिया गया एवं आरोपी मो. शमीम खान पुलिस के पीछा करने पर NH-43 के रेस्ट एरिया से आगे जाकर नदी में छलांग लगा दिया, जिसे पुलिस के अधि./कर्मचारियों ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में कूदकर निकाला एवं उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा उक्त पिक-अप वाहन से 11 नग गौ वंश को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है। प्रकरण में थाना लोदाम में पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर आरोपीगण 1- मो. शमीम खान उम्र 27 साल एवं 2- मो. बेलाल खान उम्र 28 साल दोनों निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में संलिप्त कुछ आरोपी फरार हैं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे। पशु तस्करी में जप्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, प्र.आर. 371 वितिन राम, आर. 158 प्रवीण तिर्की, आर. 538 सुभाष पैंकरा, आर. 600 मोरिस किस्पोट्टा, छसबल आरक्षक 547 इंदर कुमार, आर. 442 मयंकधर पाण्डेय, आर. 480 बनवारी लाल, आर. 486 सुधीर एवं अन्य स्टाफ का योगदान रहा है।