अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले चार शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर प्रस्तुत किया गया न्यायालय के समक्ष.
August 4, 2024आरोपी शराब कोचियों को ग्राम रवान ट्रक यार्ड एवं बलौदाबाजार के विभिन्न स्थानों में अवैध रूप से शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.
थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों से कुल ₹19,250 मूल्य का 175 पाव देसी मसाला शराब की गई जप्त.
कार्यवाही में अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक CG 22 X 4145 भी की गई जप्त.
समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 04 अगस्त 2024 / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले, शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 03 अगस्त 2024 को थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा ग्राम रवान ट्रक यार्ड, रायपुर रोड पेट्रोल पंप के पास एवं रिसदा रोड बलौदाबाजार में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बनाकर बिक्री करने वाले 04 शराब कोचियों को पकड़ा गया है।
आरोपियों से कुल ₹19,250 मूल्य का 175 पाव देशी मसाला शराब जप्त की गई है, साथ ही एक प्रकरण में आरोपी से अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक CG 22 X 4145 भी जप्त की गई है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में क्रमशः अपराध क्रमांक 507, 508, 509, 510/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है।
आरोपियों के नाम –
1. अरविंद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम छुईहा मालगुजारी थाना सिटी कोतवाली.
2. कन्हैया उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गा चौक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली.
3. केशव दास उर्फ राजा उम्र 23 वर्ष निवासी भैंसापसरा दशरमा रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली.
4. उदल प्रताप उम्र 50 साल निवासी ग्राम लटुवा थाना सिटी कोतवाली.