प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 16 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित : पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मान.

प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 16 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित : पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मान.

August 6, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 06 अगस्त 2024 / जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना/चौकी में दर्ज गुम मोबाइल की रिपोर्ट पर उक्त मोबाइलों को रिकव्हर करने के लिए विशेष टीम का निर्माण कर अभियान चलाया गया। अभियान में विशेष पुलिस टीम द्वारा उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करते हुए लगभग 32 लाख रुपए मूल्य के 230 नग मोबाइल रिकव्हर किये गये। पुलिस टीम द्वारा जिला रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, बिलासपुर, मुंगेली आदि जिलों सहित दीगर राज्य उड़ीसा, गोंदिया महाराष्ट्र से भी गुम मोबाइलों को सफलतापूर्वक रिकव्हर किया गया।

इसी क्रम में थाना कसडोल क्षेत्र ग्राम भदरा में घटित दोहरे जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करते हुए थाना कसडोल पुलिस द्वारा मामले का पर्दाफाश किया गया था। इस मामले में मां एवं पुत्री दोनों की हत्या कर उनके शव को आरोपी द्वारा जलाने का प्रयास किया गया था। इस हत्याकांड में शामिल आरोपी को थाना कसडोल पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था।

मोबाइल रिकव्हर अभियान एवं ग्राम भदरा में घटित दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाले दोनों पुलिस टीम द्वारा किये गए उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए दिनांक 05 अगस्त 2024 को सायं 06:30 बजे पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में श्री विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर दोनों पुलिस टीम में शामिल सभी 16 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। श्री विजय अग्रवाल ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही सजगता एवं पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

मोबाइल रिकवर टीम – 1. प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, 2. आरक्षक कमलेश श्रीवास, 3. आरक्षक नारायण देवांगन, 4. आरक्षक मुकेश तिवारी, 5. आरक्षक अमीर राय, 6. आरक्षक प्रशांत दीवान, 7. आरक्षक प्रवीण यादव, 8. आरक्षक धर्मेंद्र यादव.

ग्राम भदरा थाना कसडोल में हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली गठित पुलिस टीम – 1. निरीक्षक रितेश मिश्रा थाना प्रभारी कसडोल, 2. सहायक उपनिरीक्षक श्रवण नेताम, 3. सहायक उपनिरीक्षक मेघनाथ बंजारे, 4. आरक्षक प्रताप बंजारे, 5. आरक्षक मृत्युंजय महिलांगे, 6. आरक्षक राजकुमार ध्रुव, 7. आरक्षक शैलेंद्र पैकरा, 8. आरक्षक शरद साहू.