पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा रे.सु.बल, जीआरपी और जिला पुलिस अधिकारियों की ली गई संभाग स्तरीय त्रैमासिक बैठक : कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत संस्थागत प्रयास किये जाने दिये गये निर्देश.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 07 अगस्त 2024 / दिनांक 07 अगस्त 2024 को डॉ। संजीव शुक्ला (भापुसे) पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा रेलवे सुरक्षा बल, शासकीय रेल पुलिस एवं रेंज के रेल लाईन से जुडे जिले बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं सक्ती के पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक ली गई। बैठक के दौरान श्रीमती मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यालय पुमनि. बिलासपुर रेंज द्वारा रेलवे सुरक्षा संबंधी राज्य स्तरीय तथा रेंज स्तरीय आयाजित विगत बैठक के कार्यवाही विवरण का एटीआर प्रस्तुत किया गया तथा बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं पर जिलों द्वारा तैयार की गई जानकारी साझा की गयी।

पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा आरपीएफ द्वारा रेलवे स्टेशनों में स्थापित किये गये  सीसीटीव्ही कैमरों की प्रगति की समीक्षा करते हुए एफआरएस तकनीक के स्थापित किये सीसीटीव्ही कैमरों की जानकारी छ.ग. पुलिस के ‘त्रिनयन एप’  में साझा करने पर ज़ोर दिया गया। रेलवे स्टेशनों में स्थापित एफआरएस तकनीक के सीसीटीव्ही कैमरों के डाटा में अपराधियों के फोटो और डाटा को अपलोड करने सुझाव दिया गया। आगामी दिनों में आरपीएफ द्वारा रेलवे स्टेशनों में स्थापित किये जाने वाले सीसीटीव्ही कैमरों को लगाने के पूर्व इसकी पोजिशनिंग के लिए जिला पुलिस के साथ समन्वय कर कार्य करने निर्देशित किया गया।

मॉक-ड्रील में स्थानीय प्रशासन, हास्पिटल, फायर सर्विसेस, जीआरपी, जिला पुलिस, जिला प्रशासन को शामिल करते हुए एक प्रभावी मॉक-ड्रील आयोजित करने निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षकों को आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ रेलवे सुरक्षा से संबंधित मुद्दे तय कर इसकी समीक्षा करने निर्देशित किया।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रेलवे स्टेशन में नशा करने वाले घुमंतू बच्चों को नशा मुक्त करने हेतु संस्थागत प्रयास किये जाने निर्देशित किया गया। रेल के माध्यम से हो रही मादक पदार्थ गांजा, नशीले टेबलेट, इंजेक्शन इत्यादि की तस्करी रोकने हेतु आरपीएफ, जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस को कार्यवाही करने को सुगम, सुरक्षित बनाने हेतु पुलिस अधीक्षकों को पहल करने तथा जिला बिलासपुर रेलवे स्टेशन में लावारिश खड़े वाहनों का विधिवत निराकरण करने निर्देश दिये गये।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!