नाम बदलकर छिपा था, 11 साल बाद पुलिस ने पकड़ा : राज ध्रुव गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 8 अगस्त 2024/ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में वर्ष 2013 में प्रार्थी चंद्रकांत गोड पिता सुधराम गोड उम्र 32 वर्ष निवासी उसलापुर जिला बिलासपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम नेवरा में दिनांक 02.09.2013 के रात्रि 08:00 बजे प्रार्थी के घर से प्रार्थी के मोटर साइकिल एवं बैग में रखे 225000 रुपए व मोबाइल को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।

प्रकरण का आरोपी राज ध्रुव पिता संतोष ध्रुव घटना दिनांक से फरार था ।जिस पर 173(8) जा फ़ौ में अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय में चालान पेश किया गया था । प्रकरण में फरार आरोपी की लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि दिनांक 07.08.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर की राज ध्रुव अपना नाम व पता बदल कर ग्राम हरदीकला में निवास कर रहा की सूचना पर आरोपी के सकुनत पर जाकर दबिश देकर आरोपी राज ध्रुव को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08.08.2024 को माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।

कार्यवाही में – प्रधान आरक्षक  सनत पटेल, प्रधान आरक्षक 877 बलबीर सिंह , आरक्षक 1086 भोप सिंह साहू , आरक्षक 773 दामोदर सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!