पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति : विभाग ने छात्रों को दी चेतावनी, अंतिम तिथि का रखें ध्यान, छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए छात्रों को जल्द करना होगा आवेदन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 08 अगस्त 2024/ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कालेज स्तर का पंजीयन, स्वीकृति एवं भुगतान विभागीय पोर्टल  https://postmatric-scholarship-cg-nic-in  के माध्यम से किया जा रहा है। वर्ष 2023-24, में ऐसे विद्यार्थी जो संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन, संस्था एवं पाठ्यक्रम दोनों परिवर्तन तथा पाठ्यक्रम का वर्ष परिवर्तन हेतु कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किए थे। उन आवेदनों को शासन द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।

विभाग द्वारा सर्व संबंधित विद्यार्थियों को सूचित किया जा रहा है कि वे 03 दिवस के भीतर अपना छात्रवृत्ति आवेदन पूर्ण कर अध्ययनरत् संस्था में जमा कराते हुए छात्रवृत्ति स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें। विद्यार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में आवेदन नहीं करने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित छात्र की होगी। छात्रवृत्ति पोर्टल में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर संबंधित विद्यार्थी कार्यालय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर (छात्रवृत्ति शाखा) अथवा पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर पर कार्यालयीन समयावधि में संपर्क कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!