अत्यधिक स्पीड, अवैध पार्किंग, रेड सिग्नल तोड़ना…पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप

अत्यधिक स्पीड, अवैध पार्किंग, रेड सिग्नल तोड़ना…पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप

August 9, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 9 अगस्त 2024/ सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग अभियान के दौरान अत्यधिक तीव्र गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, असंवैधानिक पार्किंग करने वाले वाहन चालकों, रेड सिग्नल जम्प करने वाले वाहन चालकों, मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहन चलाने वाले वाहन चालक सहित खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों सहित ब्लैक फिल्म लगे हुए चारपाहिया वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 129 वाहन चालको से 87900/-  रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

कार्यवाही के दौरान अत्यधिक तीव्र गति से वाहन चलाये जाने पर कुल 17 वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए 19000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, असंवैधानिक पार्किंग किये जाने के मामले में कुल 18 वाहन चालकों से 10150/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, रेड सिग्नल जम्प करने वाले कुल 13 वाहन चालकों से 3900/- रुपये वसूल किया गया हैं, मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहन चलाये जाने पर 02 वाहन चालक से 10000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना पाये जाने पर 02 वाहन चालकों से 4000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, ब्लैक फ़िल्म लगे हुए चारपाहिया वाहन पर कार्यवाही करते हुए 02 वाहन चालकों से 4000/- समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।