घर में चल रहा था नकली शराब का कारखाना, पुलिस ने जानलेवा खेल का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 10 अगस्त 2024/ कुछ दिनों से विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हो रही थी कि पलारी-संडी क्षेत्र में नकली शराब बनाने का गोरख धंधा फल रहा है। कुछ शातिर लोग थोड़े से पैसे कमाने के लालच में नकली शराब बनाने का काम कर रहे हैं, जो कि लोगों की जान के साथ एक प्रकार का खिलवाड़ है। थाना पलारी की पुलिस टीम द्वारा काफी दिनों से इस अंवैधानिक कार्य में लिप्त लोगों के ऊपर विशेष निगाह रखी जा रही थी।

इसी बीच सूचना मिली कि ग्राम संडी के एक मकान में शराब बनाने का गोरख धंधा कुछ लोगों द्वारा मिलकर चलाया जा रहा है, जिसमें समय-समय पर नकली शराब बनाने के लिए केमिकल, सीसी, ढक्कन आदि लगातार सप्लाई भी किया जा रहा है।  उक्त बात की सूचना पर थाना पलारी पुलिस की टीम द्वारा नकली शराब बनाने वाले लोगों की घरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें दिनांक 09.08.2024 को थाना पलारी से निरीक्षक शशांक सिंह, प्रधान आरक्षक 97, आरक्षक 945, 532,590,983,287 एवं 493 की पुलिस टीम द्वारा ग्राम संडी में आरोपी संदीप के घर दबिश दिया गया। इस दौरान घर के अंदर आरोपी संदीप को नकली शराब बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

घर के अंदर भारी मात्रा में शराब जिसके नकली होने का अंदेशा है तथा इसे बनाने में इस्तेमाल स्प्रिट, यूरिया, केमिकल अन्य पदार्थ, शराब में लगाने का लेबल, होलोग्राम, ढक्कन एवं शराब की शीशी रखा हुआ था। ऐसा लग रहा था मानो आरोपी द्वारा अपने घर में नकली शराब बनाने का एक लघु फैक्ट्री खोल रखा है। आरोपी से पूछताछ पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपने घर में नकली शराब बनाना एवं उसे बेचना स्वीकार किया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा पूरे घर का बहुत ही सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया जिसमें आरोपी संदीप के घर से ₹26,000 कीमत मूल्य का 42.520 बल्क लीटर शराब जिसका नकली होने की अंदेशा पर सेम्पल सीलबंद कर आबकारी विभाग से विधिवत परीक्षण कराया जाएगा, जप्त किया गया है।

साथ ही नकली शराब बनाने में इस्तेमाल 04 लीटर स्प्रिट, गाढा कत्था रंग का डाई 05 लीटर, पीले रंग का नकली लेवल 06 पत्ता, नारंगी रंग का नकली लेबल 150 नग, नकली होलोग्राम स्टीकर 04 पत्ता, पीले रंग का ढक्कन 290 नग, पेपर ब्लू 02 नग, यूरिया लगभग 03 किलोग्राम, खाली शराब की शीशी कुल 500 नग जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा संपूर्ण कार्यवाही मे ₹26,840 का सामान आरोपी के घर से बरामद किया गया है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना पलारी में अपराध क्र. 354/2024 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा आरोपी संदीप को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!