जनसमस्या निवारण पखवाड़ा : जशपुर नगर में 1023 आवेदनों का निस्तारण, 394 समस्याओं का मौके पर समाधान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर,10 जुलाई 2024/ नगरपालिका परिषद् जशपुरनगर के वार्ड क्रमांक 19 एवं 20 के नागरिकों की जन समस्या के निराकारण किये जाने हेतु सामुदायिक भवन, बांकीटोली, में जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन किया गया।  पखवाड़ा शिविर में उपस्थित आम नागरिकों को शासन द्वारा चलाई जा रही कार्यक्रम हर घर तिरंगा के बारे में जानकारी दी गई।

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में कुल 1023 आवेदन प्राप्त हुई, जिसमें मांग के 965 आवेदन तथा शिकायत से संबंधित 58 आवेदन प्राप्त हुए। निर्माण से संबंधित 153 आवेदन, विद्युत से 36 आवेदन, सफाई से 47 आवेदन, पेंशन के 51 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास 186 आवेदन, जलप्रदाय के 84 आवेदन, राशनकार्ड के 153, जन्म-मृत्यू के 66, राजस्व के 08 प्रकारण, विवाह पंजीयन के 01 तथा महिला बाल विकास के 09, वन विभाग के 09, सामान्य प्रशासन के 04 प्रकारण, विद्युत विभाग के 36 आवेदन, श्रम विभाग के 13 आवेदन, पी.एच.ई. के 01 आवेदन तथा राजस्व विभाग के 187 आवेदन प्राप्त हुए है।

प्राप्त शिकायत पर मुख्यनगरपालिका अधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारीयों द्वारा तत्काल कार्यावाही करते हुए मौके पर ही 394 प्रकारण का निराकारण किया गया। जिसमें नाली सफाई, कचरा हटाना, विधुत पोल में स्ट्रीट लाईट लगवाना एवं नल में पानी न आने की समस्या का निराकरण किया गया।

पखवाड़ा  में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, धनवंतरी योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, पेंशन योजना महतारी वंदन योजना, आयोध्या घाम तिर्थि यात्रा योजनाओं की जानकारी दी गई, तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के संबंध में उपस्थित आम नागरीकों से अपील की गई की घरों के बाहर कचरा न फेंके, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई दीदीयों को गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग छाट कर देने तथा नगर को स्वच्छ रखने की अपील की गई।

उक्त शिविर में महिला बाल विकास, श्रम विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर स्थल पर ही आयुस्मान कार्ड बना कर हितग्राहीयों को प्रदाय किया गया। साथ ही नगरपालिका द्वारा आम, जामून, कटहल, ईमली, आमरूद, अर्जुन एवं अन्य प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधो का वितरण किया गया।

जन समस्या निवारण पखवाड़ा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक नगरपालिका जशपुर के वार्डों में लगाई गई. पखवाड़ा में प्राप्त आवेदन में से तत्काल निराकरण होने वाले आवेदनों पर मौके पर ही निराकरण किया गया, शेष आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में राधेश्याम राम, अध्यक्ष, राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष, हिमांशु गुप्ता, पार्षद, शैलेन्द्री यादव, पार्षद, संतन भगत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, योगेश्वर उपाध्याय, अशिमा विश्वास उप अभियंता, सुरेन्द्र मिश्रा जल प्रदाय प्रभारी, प्रभात सिंन्हा, राजस्व प्रभारी, लिलेन्द्र प्रधान, ज्योति खलखो, बद्रीनाथ पटेल, ‘सुजीत कुशवाहा, दिनेश सिंह, शंकर यादव, बसंत विश्वकर्मा सहित निकाय के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!