शराब पीने के लिए रूपए नहीं देने पर युवक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार….भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 10 अगस्त 2024 / बीते 04 अगस्त को जूटमिल थाना में पांचपारा कोड़ातराई के उमेश गुप्ता (42) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 04 अगस्त के शाम करीब 6:00 बजे कोड़ातराई शराब भट्टी के पास संत विनोबा नगर का दर्बीन निषाद अपने साथियों के साथ रास्ते में खड़ा था, जो रास्ता रोककर इससे शराब पीने के लिए पैसे मांगा। उमेश द्वारा पैसे देने से मना करने पर, आरोपी ने मां-बहन की गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्कों से मारपीट किया। आरोपी के कलाई में पहने चूड़ा से उमेश के सिर और माथे पर चोटें आई।

जूटमिल पुलिस ने दर्बीन निषाद पर अपराध क्रमांक 355/2024 धारा 296,351(2),115(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही की और आरोपी दर्बीन निषाद (22) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मारपीट में प्रयुक्त चूड़ा भी जप्त किया। पुलिस द्वारा जांच, गवाहों के बयान और साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2) और 119(1) भी विस्तारित की गई है। घटना के बाद आरोपी गिरफ्तारी के भय से गांव से फरार हो गया था। हालांकि मुखबिर की सूचना पर दर्बीन को घेराबंदी कर पुसौर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशी व हमराह स्टफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!