ट्रेलर चोरी का मामला : दो साल बाद फरार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बेचा था कबाड़ में

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 10 अगस्त 2024/ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा लगातार 173(8)crpc के मामलो में वर्षों से फ़रार आरोपीयो की गिरफ़्तारी एवं निराकरण हेतु निर्देश दिए गये थे। जिसके तारतम्य में दिनांक 08/04/2022 को गॉधीनगर निवासी भरतलाल सारथी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके ट्रेलर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। दौरान विवेचना के मुखबीर से सूचना मिला कि खण्डोबापारा निवासी राजकुमार कश्यप अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रेलर चोरी कर बेच दिया है कि सूचना पर आरोपी राजकुमार को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया जो अपने अन्य साथी शिवशंकर गोंड़ निवासी पुलाली, अनिल राठौर निवासी हरदीबाजार, सोनू कंवर निवासी मोहनपुर, संदीप बैसवाडे निवासी हरनमुड़ी के साथ मिलकर चोरी कर स्वीकार किया।

पूर्व में आरोपी राजकुमार कश्यप, सोनू कंवर संदीप बैसवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। तथा अन्य फरार आरोपी की पता तलाश जारी थी। दिनाँक 09/08/2024 को आरोपी अनिल राठौर के अपने घर में होने की सूचना पर आरोपी के घर में घेराबंदी कर आरोपी को उसके घर ग्राम रलिया हरदीबाजार से गिरफ्तार कर आरोपी के ट्रेलर चोरी कर कबाड़ में बेचना स्वीकार करने तथा उससे मिले पैसों को खर्च करना बताने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, सउनि. मेलाराम कठौतिया, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. नंदकुमार यादव का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!