पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत शराब तस्करी के आरोपी को 45 लीटर शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा, एक हुआ फरार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 11 अगस्त 2024/ “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 10-08-2024 को थाना भाटापारा ग्रामीण से सउनि अश्वनी कन्नौजे, आरक्षक उमेश चंद्रवंशी, अजय साहू, तिलक चंद्रवंशी, नंदु कुर्रे, आशुतोष बंजारे की पुलिस टीम द्वारा ग्राम सुरखी नहर के आगे दुकान पास आम रोड में आरोपी भारत ऊर्फ भोली निवासी बिजराडीह को मुखबिर सूचना पर मोटरसायकल होण्डा साईन बिना नंबर मे भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर तस्करी करते हुए एक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी भारत उर्फ़ भोली से शराब ले जाने के संबंध मे पुछताछ कर गवाहो के समक्ष मेमोरण्डम कथन लेख किया गया, जो एक अन्य आरोपी द्वारा उपरोक्त शराब को उपलब्ध कराकर, ग्राम अकलतरा पहुंचने के उपरांत ग्राहक भेजना बताया गया। पूछताछ के आधार पर आरोपी भारत ऊर्फ भोली के साथ एक अन्य आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में विधिवत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

कि प्रकरण में आरोपी भारत ऊर्फ भोली के पास से अवैध रूप से एक मटमैला रंग के केनवास थैला के अंदर 150 पौवा देशी शोले मदिरा मसाला शराव एंव दो नीला रंग के राजश्री लिखा झोला के अंदर 50-50 पौवा देशी शोले मदिरा मसाला शराब कुल 250 पौवा देशी शोले मदिरा मसाला शराब कुल 45 लीटर शराब क़ीमती ₹27,500 एवं एक बाइक होण्डा साईन बिना नम्बर को जप्त किया गया है। कि प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी भारत उर्फ़ भोली उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बिजराडीह थाना भाटापारा ग्रामीण को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!