कृषक पशु तस्करी करने वाले फरार अन्य एक आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

कृषक पशु तस्करी करने वाले फरार अन्य एक आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

August 11, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 11 अगस्त 2024 / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनाक 17 अगस्त 2022 को प्रार्थी बाबा शर्मा ने थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि गौ तस्कर लोग पाराघाट एवं कोटमीसोनार के बीच पशुओं को वध करने हेतु बुचडखाना ले जाने के लिये इकट्ठा कर ट्रक में भरकर ले जा रहे हैं, जिसकी सूचना पर एक ट्रक रूकवाने पर ट्रक चालक तथा उसमें बैठे व्यक्ति इनको देख कर भाग गये, ट्रक में 35 नग गाय एवं बैल क्रूरतापूर्वक भरा हुआ था। जिसे वध करने हेतु बुचडखाना ले जा रहे थे।

इस रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहरा के मार्गदर्शन में घटना में प्रयुक्त ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 05 जीवाय 2184 को जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपीगण इकबाल कुरैशी, साहेब लाल कुर्रे तथा रोशन गुप्ता को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा प्रकरण के फरार आरोपी ट्रक स्वामी हबीब खान पिता नुरूउद्यीन खान उम्र 46 वर्ष निवासी कोकडी रिस्दा रोड काली मंदिर के पीछे बलौदाबाजार को उसके सकुनत पर दबिश देकर पकडा गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 11 अगस्त 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।