बिलासपुर पुलिस का चोरों पर प्रहार : एक महिला कबाड़ी सहित 7 लोगों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों द्वारा की गई थी 08 अलग-अलग स्थानों में चोरिया.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 11 अगस्त 2024 / प्रार्थी जे.के. अग्रवाल द्वारा थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 697/ 24 धारा 331 (4) 305, 317 (2) बीएनएस का अपराध दर्ज कराया गया कि गौरव पथ स्थित इसकी इलेक्ट्रानिक दुकान से लगातार चोरिया की जा रही हैं, जिसमें करीब 07 लाख का सामान चोरी हो गया है। यह सूचना पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को दी गई, जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री उमेश प्रसाद गुप्ता को उक्त चोरी के आरोपी को तत्काल पकड़ने का निर्देश दिया गया। जिस पर थाना सिविल लाईन प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

आरोपी विरेन्द्र चौहान, पवन साहू, रोहित तिवारी को पुनः प्रार्थी के गोदाम गौरवपथ से चोरी करते हुए रंगे हाथों घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपियों से कड़ाई से एवं सीसी टीव्ही फूटेज दिखाकर पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा अन्य स्थानों पर भी चोरी करना स्वीकार किया गया। थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 442/24, 259/2024, 193/2024 306/2024, 96/24, 477/24, 676/24 दर्ज है।

आरोपियों द्वारा बिजली का केबल, खड़ी गाडियों के व्हील, टायर पार्टस, लोहे के पाईप एसी के पाईप, एसी, आउटर, बिजली के तार, सेन्ट्रींग प्लेट, पाईपस ग्रिल, टावर का सामान, अर्थिंग प्लेट, लोहे की प्लेट्स ताम्बे का सामान, ताम्बे की प्लेट्स, डिवाईडर, लोहे का बोर्ड, एल्यूमिनियम का प्लेट, आरोपियों द्वारा उपरोक्त चोरियों में चोरी किये गए सामान को लक्ष्मण वर्मा यश मेटल सरकण्डा, अंकित अग्रवाल डायमंड मेटल मंगला चौक, सुरेश कोसले कबाड़ी शारदा मंदिर के पीछे परसदा, रेशमा कुर्रे कबाड़ी मिनीबस्ती के पास बेचा गया। खरीददारों के पास से चोरी किये गए मशरूका को आरोपियों के बताए अनुसार जप्त किया गया है। खरीददार आरोपी द्वारा बिजली के सिल्वर तार को गला कर सिल्ली के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था जिसे मौके से जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा चोरियों से प्राप्त रकम को शराब पीने एवं घर के अन्य कार्यों में खर्च होना बताया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा थाना सिविल लाईन टीम को कड़ी मेहनत कर आरोपियों से चोरी गयी मशरूका को जप्त करने पर प्रसंशा की गई है एवं सिविल लाईन टीम को ईनाम प्रदान करने की घोषणा की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!