ठगी के प्रकरण में सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही : मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार.

ठगी के प्रकरण में सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही : मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार.

August 12, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 12 अगस्त 2024 / सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धर-पकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी हरेराम प्रसाद सोनी साकिन बुधियाचुआ अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 10 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थी हरेराम प्रसाद सोनी अनावेदक प्रह्लाद सोनी को 18.700 ग्राम सोना, सोने की चैन बनाने के लिए दिया था। अनावेदक द्वारा उक्त सोने से सोने का चैन बनाकर दे देने के कुछ दिन बाद प्रार्थी सोने की चैन चेक कराने गया था, जो चैन गिलट का बना होना बताया गया एवं गिलट के चैन पर सोने का पोलिश चढ़ा होना बताया गया। अनावेदक प्रह्लाद सोनी द्वारा प्रार्थी के साथ धोखा-धड़ी कर सोने की चैन की जगह सोने की पोलिश किया हुआ गिलट की चैन दिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 534/24 धारा 420 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की पता तलाश की जा रही थी, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी प्रह्लाद सोनी उम्र 25 वर्ष साकिन टड़वा मोड़ थाना गढ़वा जिला झारखण्ड को पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर बी.एन.एस.एस. के निहित प्रावधानों के अनुसार धारा 35 (4) के अंतर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।