हर घर तिरंगा : नवागढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह, मंत्री दयालदास बघेल ने की तिरंगा यात्रा का अगुवाई

हर घर तिरंगा : नवागढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह, मंत्री दयालदास बघेल ने की तिरंगा यात्रा का अगुवाई

August 12, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ रायपुर, 12 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आवाहँन पर प्रदेश के सभी विधानसभा एवं जिलों में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा हैं इसी दरम्यान नवागढ़ विधानसभा स्तरीय भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें भाजपा नवागढ़ मंडल के युवागण, वरिष्ठजन झाल में एवं मारो मंडल के वरिष्ठजन,युवागण सम्बलपुर में और खण्डसरा मंडल के वरिष्ठजन,युवागण अंधीयारखोर झालम से भव्य बाइक रैली करते हुए नवागढ़ पहुंचें और नवागढ़ में एकत्रित होकर नवागढ़ का भ्रमण किये इस दौरान भव्य भारत माता की झांकी,गाजे बाजे,डी.जे., पटाखे-आतीशबाजी के नवागढ़ का भ्रमण किया गया तिरंगा यात्रा में रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत माता की जय,वंदेमातरम,इंकलाब जिंदाबाद के जयघोष के साथ गुंजायमान कर दिया।

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को नवागढ़ में विशेष तिरंगा यात्रा निकाला गया आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा में छग शासन के मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर हर-घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर नवागढ़ विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मोटरसाइकिल से हाथ में तिरंगा लिये विधानसभा सहित नवागढ़ नगर में भ्रमण किया।

तिरंगा यात्रा में सैकड़ों के संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संबलपुर, झाल एवं अंधीयारखोर-झालम से बाइक रैली के साथ निकलकर नवागढ़ मुख्य चौक में एकत्रित होकर नगर भ्रमण किया तिरंगा यात्रा में रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय,वंदेमातरम के जयघोष के साथ गुंजायमान कर दिया। मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि हम सभी देशप्रेमी अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा जरूर लगाये और harghartiranga.com पर अपना सेल्फी ले अपलोड करे।  साथ ही अपने इर्द-गिर्द घरों पर भी तिरंगा लगाने के लिए लोगों को कहे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोच देशभक्ति एवं राष्ट्र भक्ति के भाव को और तीव्र करना है। पूरे देश में 30 करोड़ लोगों के बीच तिरंगा झंडा वितरित कराना और 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच परिवार के छोटे सदस्यों से झंडोत्तोलन कराना भाजपा कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण दयालदास बघेल,जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर,भाजपा जिला महामंत्री टार्जन साहू,आनंद वल्लभ ठाकुर,लालन यादव,भाजपा नेता अंकुश तिवारी,सोम ठाकुर,नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष मंजुलता रात्रे,मारो नगर पंचायत अध्यक्ष धनलाल देशलहरे,भाजपा मंडल अध्यक्ष परस वर्मा,अजय साहू,राजेश दत्त दुबे,राजेश जैन,राकेश राजपूत,रोशन राजपूत,तानसेन पटेल,मनीष चौबे,धनंजय वर्मा,प्रेम शंकर बारले,हवेंदर वैष्णव,अर्पित गुप्ता,युवराज धृतलहरे, स्वतंत्र साहू,विजय वर्मा,राजेश साहू,डैनी ठाकुर,धनंजय राजपूत,शुभम शुक्ला,धर्मेंद्र गोस्वामी,अजय वैष्णव, बिसाहु साहू,लीलापाल,कमलेश् मानिकपुरी,मनोज मांडले,कुणाल जीत गोनार्ड,प्रेमशंकर बारले,यशु श्रीवास,विजय यादव, हितेश साहू,मुकेश वर्मा,अशोक कोसले,ईश्वर चौहान,संजय साहू सहित सैकड़ो के संख्या में वरिष्ठजन,युवागण,भाजपा नेतागण सहित अन्य उपस्थित रहें।