हाईवे पर 600 लीटर डीजल चोरी का मामला, एक और आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा, 13 अगस्त 2024/ मामले का विवरण इस प्रकार हैं की ट्रेलर चालक दिनांक 24.06.2024 के रात्रि करीबन 07.00 बजे वाहन ट्रेलर क्रमांक OD 15 Z 2107 का चालक राजा सिंह, वाहन टेलर क्रमांक OD 15 2 2207 का चालक पप्पू पासवान एवं वाहन टेलर चालक क्रमांक CG 04 NT 6477 का चालक मुन्ना कुमार तीनो रायगढ़ से चिरमिरी लोडिंग करने निकले थे रात्रि करीबन 10.00 बजे सारागांव लाला ढाबा के पास तीनो अपने – अपने वाहन को ढाबा के सामने मेन रोड के पास खडा कर तीनो ड्रायवर अपने- अपने टेलर के केबिन में सो गये थे।

दिनांक 25.06.24 के सुबह 06.00 बजे चिरमिरी जाने के लिये गाडी स्टार्ट किये तो गाडी में डीजल बहुत कम था टंकी को देखे तो तीनो टेलर के डीजल टंकी का ढक्कन टूटा हुआ था तीनो वाहन से लगभग 200- 200 लीटर कुल 600 लीटर कीमती 58000 रू. नही था किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये थे कि प्रार्थी रोहित पाल निवासी बाघरातिवारी थाना विव्यांचल जिला मिरजापुर उ.प्र. हा.मु. अटल कॉलोनी थाना कोतरा रोड जिला रायगढ़ के रिपोर्ट परपर थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 128/2024 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिले में हो रही लगातार चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की पातासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया जाकर अति पुलिस अधीक्षक  जांजगीर राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी एवम चोरी गए डीजल का पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में थाना सारागाव पुलिस द्वारा आरोपी 01. कुलदीप कुमार साण्डे उर्फ भोलू  निवासी खम्हरिया थाना हरदी बाजार  02. सद्दाम हुसैन निवासी बुडगहन थाना बलौदा 03. संतोष कुमार कुर्रे निवासी बुडगहन थाना बलौदा  04. विनोद कुमार बनर्जी  बुडगहन थाना बलौदा 05 अमित कुमार भारद्वाज को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

प्रकरण के आरोपी नरेश कुमार भारती साकिन बुडगहन थाना बलौदा जो घटना घटित कर फरार था जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी। मुखबिर सूचना पर आरोपी को उसके सकुनत से  घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलोरो वाहन बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 12/08/24 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।  उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सावन सारथी थाना प्रभारी सारागाव, प्रधान आर. राजेश कोशले एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!