जशपुर : रंजीता स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित, 15 अगस्त के लिए तैयारियां पूरी, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जशपुर : रंजीता स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित, 15 अगस्त के लिए तैयारियां पूरी, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

August 13, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर, 13 अगस्त 2024/15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 की तैयारियों का फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम नगर स्थित रंजीता स्टेडियम ग्राउंड में आज आयोजित किया गया। डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के ने मुख्य अतिथि का भूमिका निभाया और परेड की सलामी ली।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्य परेड कमांडर डीएसपी श्री भानु प्रताप चंद्राकर, टू आईसी श्री अमरजीत खूंटे रक्षित निरीक्षक के अगवाई में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना पुरुष, नगर सेना महिला, एनसीसी,एनएसएस, स्काउट गाइड, बैंड दल के 10 टुकड़ियां स्वतंत्रता दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल परेड किया। साथ ही स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शासन के दिए गए निर्देशों का पालन करने निर्देशित किया। रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गरिमामय एवं सादगी पूर्ण ढंग से कार्यक्रम मनाने संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, गुब्बारे, बैंड इत्यादि अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल में एसपी शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, एसडीएम प्रशांत कुशवाहा सहित प्रशासन एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डी. आर. राठिया एवं जयेश सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया।