बारिश से पहले सावधानी : जशपुर में जीर्ण शीर्ण आंगनबाड़ी और स्कूल भवनों को ध्वस्त किया गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर, 13 अगस्त 2024/ जशपुर अनुभाग के ऐसे शासकीय भवन जो जीर्ण शीर्ण स्थिति में है तथा जिनके गिरने से जनधन की हानि तथा कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा द्वारा आदेशित कर जीर्ण शीर्ण आंगनबाड़ी भवनों तथा स्कूल भवनों को जनहित में नियमानुसार ध्वस्त किया जा रहा है।

जिसके तहत् अब तक जशपुर अनुभाग के 6 भवनों को ध्वस्त किया जा चुका है। इनमें आंगनबाड़ी केंद्र साइटोली ग्राम टेकुल, आंगनबाड़ी केंद्र महुआ टोली ग्राम तुरी लोदाम, शासकीय माध्यमिक शाला  पतरा टोली, ग्राम पतरा टोली, शासकीय प्राथमिक शाला हर्राडीपा, प्राथमिक शाला मरगा, ग्राम मरगा, प्राथमिक शाला कांटाबेल मनोरा के भवनों को जीर्ण शीर्ण किया गया है। एसडीएम श्री कुशवाहा ने बताया कि बारिश के मौसम में कोई हादसा न हो। इसे जहन में रखकर जर्जर भवनों को ध्वस्त किया जा रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए ऐसे ही कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!