युवाओं को सशक्त बनाने चलाया गया जागरूकता अभियान : जिला प्रशासन और यूनिसेफ ने मिलकर युवाओं को किया जागरूक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर/बगीचा, 14 अगस्त 2024/ जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में जशपुर कलेक्टर डॉक्टर रवी मित्तल के विशेष मार्गदर्शन में शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय बगीचा में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जय हो वॉलिंटियर का एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कराया गया। इस प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रचलन किया गया तत्पश्चात प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया,इस प्रशिक्षण अंतर्गत बाल विवाह, सिकल सेल, टीकाकरण, सुरक्षित पलायन, सर्फ दंश विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इस विषय पर प्रशिक्षण देने के लिए विषय विशेषज्ञ के रूप में तेजराम सारथी जिला समन्वयक जशपुर, डॉ राजीव रंजन तिग्गा सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी,देवेश कुमार स्वास्थ्य विभाग,शालिनी गुप्ता चार रिसोर्स पर्सन सम्मिलित हुए जिन्होंने इन समस्त विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी वॉलिंटियरों के साथ साझा किये।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों एवं रिसोर्स पर्सन का आभार प्रदर्शन किया गया साथ ही उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी वॉलिंटियरों को जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के द्वारा प्रमाण पत्र देकर आगे के कार्य के लिए शुभकामनाएं दी गई समस्त कार्यक्रम को संचालन करने में जिला समन्वयक तेजराम सारथी, महाविद्यालय के प्राचार्य शरद नेताम,राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन तिग्गा, प्रवीण मिंज वाणिज्य विभाग,कार्यक्रम की संचालन कर रही शालिनी गुप्ता, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र डॉ रश्मि प्रिया टोप्पो, करुणा खलखो,आस्था तिर्की, संजय पांडे, रिंकू,सुरेंद्र राम, सुशील भगत, जगजीवन, ललिता लकड़ा जय हो वॉलिंटियर श्याम कुमार यादव प्रदीप यादव प्रीति यादव,पंकज, डमरू धर यादव पूनम यादव, मीनावती,वंदना,रेशमा खलखो, अल्फा तिग्गा, प्रेमी कृपा, कविता चौहान, अनुरानी सभी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!