सोशल डिस्टेंस रखने के लिए राशन दुकान, उचित मूल्य दुकान के सामने बनया जा रहा गोला, राजस्व, पुलिस और नगरीय निकाय टीम के द्वारा मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कहा जा रहा
January 7, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में सभी विकासखण्डों में राजस्व, पुलिस और नगरीय निकाय के टीम द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। राशन दुकान के सामने गोला भी बनाया जा रहा है, ताकि हितग्राही एक-एक करके दुकान पहुंचे। हाट-बाजारों में मास्क नहीं लगाने वालों पर चालान किया जा रहा है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस, बैंक, एलआईसी कार्यालय सहित अन्य दुकानों में भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है