जशपुर कलेक्टर ने पत्थलगांव के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का किया निरीक्षण, प्रगतिरत कार्याे की जानकारी लेते निर्माण कार्य मे तेजी लाने के दिए निर्देश
January 7, 2022आइसोलेशन सेंटर में आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित रखने के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने 06 जनवरी दिवस पत्थलगांव विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं निर्मित्त किए जा रहे आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय भवन के विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशाला, सहित अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए निर्माण में कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री प्रताप विजय खेस्स, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विद्यालय में शिक्षकों की उपलब्धता, बच्चों की संख्या, पूर्ण हो चुके पाठ्यक्रम इत्यादि के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यालय भवन के विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशाला, ग्रंथालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रस्ताव के अनुरूप कार्य करने एवं समय सीमा पर पूर्ण करने की बात कही। इस हेतु उन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं विभिन्न पालियों में कार्य करा कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य मे गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही भवनों के रंग-रोगन, मरम्मत, साफ-सफाई के कार्य को भी पूर्ण कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर ने विकासखंड पत्थलगांव में निर्मित्त किए जा रहे आईसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां विद्युत, पेयजल, बिस्तर सहित स्वास्थ्य सुविधा दवाईयां, ऑक्सीजन सिलेंडर, कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था रखने के लिए कहा। जिससे संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों का आइसोलेशन सेंटर में रखकर उचित उपचार किया जा सके। श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को जिले में कोविड-19 एवं नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बचाव के लिए आवश्यक सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।