जशपुर में सद्भावना क्रिकेट मैच : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की कप्तानी में अधिकारी इलेवन ने जीता खिताब

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर, 15  अगस्त 2024/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज जशपुर जिला मुख्यालय में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। नागरिक इलेवन और अधिकारी इलेवन की बीच यह क्रिकेट मैच खेला गया। अधिकारी इलेवन की कप्तानी कलेक्टर  डॉ. रवि मित्तल तो वही नागरिक इलेवन की कप्तानी छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने की। इस मैच में अधिकारी इलेवन की जीत हुई।

रणजीता स्टेडियम में आयोजित इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए अधिकारी इलेवन ने 15 ओवर में 10 विकेट खोकर कुल 180 रन बनाया। इस स्कोर के साथ ही अधिकारी इलेवन ने नागरिक इलेवन के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद दुसरे इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए नागरिक इलेवन ने 15 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 160 रन ही बना पाई। इसी के साथ अधिकारी इलेवन ने 20 रन जीत दर्ज कर ली।  अधिकारी इलेवन के कप्तान कलेक्टर  डॉ. रवि मित्तल ने टॉस जीतने के बाद पहली बैटिंग चुनी थी। अधिकारी इलेवन की ओर से शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए श्री प्रसून राय ने 65 रन की पारी खेली। वही टीम के कप्तान कलेक्टर  डॉ. रवि मित्तल ने बेहतरीन कप्तानी के साथ बॉलिंग का बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 4 विकेट लिए साथ ही बैटिंग करते हुए टीम के स्कोर के लिए अपना अहम योगदान दिया।

इस मैच में शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 65 रन की पारी खेलने वाले श्री प्रसून राय मैन ऑफ द मैच बने। वही विजेता टीम अधिकारी इलेवन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।  साथ ही मैन ऑफ द मैच श्री प्रसून राय को भी सम्मानित किया गया। इस सद्भावना क्रिकेट मैच में जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने उत्साह के साथ  भाग लिया और  सभी ने खेल भावना का बेहतर परिचय दिया ।

इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय, कलेक्टर  डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, उपेन्द्र यादव,  राजू गुप्ता, ओमप्रकाश सिन्हा, संतोष गुप्ता, नितिन राय, फैजान खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!