जशपुर जिले में कोविड-19 से बचाव व रोकथाम एवं नियंत्रण कार्य हेतु इन्सीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कोविड-19  महामारी से बचाव रोकथाम एवं नियंत्रण कार्य हेतु भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा  जारी निर्देश पर जिले में  इन्सीडेन्ट कमाण्डर  नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने इन्सीडेंट कमांडर के कार्य प्रभावित न हो इसके लिए लिंक  अधिकारी भी नियुक्त किये है।

जिसमें राजस्व अनुविभाग जशपुर के नगरीय एवं ग्रामीण सीमा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बालेश्वर राम को इन्सीडेंट कमाण्डर एवं प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका दण्डाधिकारी विकास जिन्दल को जशपुर के लिए एवं प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका दण्डाधिकारी मनोरा सहोदर राम पैंकरा को मनोरा के लिए लिंक अधिकारी बनाए गए है। इसी प्रकार राजस्व अनुविभाग कुनकुरी के नगरीय एवं ग्रामीण सीमा क्षेत्र के लिए  अनुविभागीय दण्डाधिकारी रवि राही एवं प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका दण्डाधिकारी प्रमोद चन्द्रवंशी को कुनकुरी के लिए एवं प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका दण्डाधिकारी लक्ष्मण राठिया को दुलदुला के लिए लिंक अधिकारी बनाए गए है।

राजस्व अनुविभाग बगीचा के नगरीय एवं ग्रामीण सीमा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी एवं प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका दण्डाधिकारी अविनाश चौहान को बगीचा के लिए एवं तहसीलदार एवं कार्यपालिका दण्डाधिकारी सुर्यकांत साय को कांसाबेल के लिए व प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका दण्डाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता को सन्ना के लिए लिंक अधिकारी बनाए गए है। राजस्व अनुविभाग पत्थलगांव के नगरीय एवं ग्रामीण सीमा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी आर.एस.लाल एवं तहसीलदार एवं कार्यपालिका दण्डाधिकारी रामराज सिंह को पत्थलगांव के लिए एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिका दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति शर्मा को नगरीय क्षेत्र कोतबा के लिए व प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका दण्डाधिकारी उदय राज सिंह को उप तहसील बागबहार के लिए लिंक अधिकारी बनाए गए है। राजस्व अनुविभाग फरसाबहार एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी मो.शबाब खान, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका दण्डाधिकारी कमलेश कुमार मिर्री को फरसाबहार के लिए लिंक अधिकारी बनाए गए है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!