सरगुजा: ट्रैक्टर चोरी का मामला सुलझा, 4 आरोपी जेल

सरगुजा: ट्रैक्टर चोरी का मामला सुलझा, 4 आरोपी जेल

August 18, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 18 अगस्त/ सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार धरपकड़ कर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी विनोद गुप्ता साकिन भूसु डांडपारा सीतापुर द्वारा दिनांक 16/08/24 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी के ग्राम परसा स्थित ईट भट्टा में ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक सीजी/14/एमडी/6165 रखा हुआ था। दिनांक 13/08/24 को रोजाना की भांति प्रार्थी अपने ईट भट्टा की देखरेख कर ट्रैक्टर ट्रॉली अपने नियत स्थान पर खड़ा देखकर अपने घर चला गया। दिनांक 15/08/24 को अपने ईट भट्टा में वापस आकर देखने पर ट्रैक्टर ट्रॉली अपने खड़े किये हुए स्थान पर नही होना पाया गया, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 256/24 धारा 303 (2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के सम्बन्ध में पता तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 13/08/24 को ग्राम परसा में ग्राम बहमा के रोहित चौहान आशीष चौहान ट्रैक्टर से खेती कार्य करने आए थे, दौरान पतातलाश संदेही रोहित चौहान की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम (01) रोहित चौहान उम्र 25 वर्ष साकिन बहमा नीमपारा थाना कासाबेल जिला जशपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपने साथी आशीष चौहान, संतराम मुण्डा, गज्जू मोदी के साथ मिलकर ट्रैक्टर ट्रॉली को जोड़कर चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य आरोपियो को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (02) आशीष चौहान उम्र 23 वर्ष साकिन बहमा ऊपरपारा थाना कासाबेल जिला जशपुर, (03) संतराम मुण्डा उम्र 19 वर्ष साकिन सराईपानी कासाबेल जिला जशपुर,(04) गज्जू मोदी उम्र  21 वर्ष साकिन सराईपानी थाना कासाबेल जिला जशपुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को साथ मिलकर चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, प्रधान आरक्षक तीजलाल पैकरा, आरक्षक रुपेश महंत, आलोक गुप्ता, संजय एक्का, पंकज देवांगन शामिल रहे।