हत्या : पति-पत्नी ने मिलकर रचा खूनी खेल, बहनोई की हत्या, दम्पत्ति गिरफ्तार

हत्या : पति-पत्नी ने मिलकर रचा खूनी खेल, बहनोई की हत्या, दम्पत्ति गिरफ्तार

August 18, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ सूरजपुर, 18 अगस्त/ दिनांक 18.07.24 को ग्राम कुप्पा निवासी रामसेवक सिंह ने थाना ओड़गी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17 जुलाई 24 को बहनोई रामशरण सिंह निवासी जजावल से ससुराल कुप्पा आया था और खाने पीने के लिए घर से बाहर चला गया था दूसरे दिन उठाये तो नहीं उठा ठुडी जबड़ा के पास चोट का निशान दिखाई दे रहा था। जो गिरने या कठोर चीज से मारने से उसकी मृत्यु हुई है। सूचना पर मर्ग कायम किया और शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का लेख किए जाने पर अपराध क्रमांक 61/24 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने प्रकरण का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना ओड़गी पुलिस मामले की विवेचना के दौरान संदेही रामसेवक से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक जजावल से अपने ससुराल कुप्पा आया था जहां खाने-पीने के बाद गाली-गलौज करने लगा, मना करने पर भी नहीं माना जिस कारण आवेश में आकर यह ने हथौड़ा से मारकर हत्या कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद फुलेश्वरी के साथ मिलकर लाश को जलाने की नियत से जजावल लेकर गए जहां मृतक के घर वाले पीएम कराने के बाद शव को जलाने की बात कहे।

आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथोड़ा जप्त कर आरोपी रामसेवक पिता शिवमंगल सिंह उम्र 66 वर्ष ग्राम कुप्पा नवापारा, थाना ओड़गी व फुलेश्वरी पति स्व. रामशरण सिंह उम्र 52 वर्ष ग्राम जजावल बाजारपारा, थाना चंदौरा को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लखेश साहू, रामाधीन श्यामले, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, अमरेन्द्र दुबे, हृदय लाल, बिजेश राजवाड़े, पन्नेलाल राजवाड़े व महिला आरक्षक सुकन्या सिंह सक्रिय रहे।