जशपुर: कोरवाओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, झाड़-फूंक से बचाव का संदेश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 20 अगस्त/ जिले के सन्ना और बगीचा क्षेत्र में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं की बसाहट है। शासन-प्रशासन की टीम समय- समय पर यहां आकर पहाड़ी कोरवाओं को शासन की योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ ही इसका लाभ दिलाने प्रयासरत रहती है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा की टीम ने पहाड़ी कोरवाओं के बसाहट दुर्गम क्षेत्र वाले ग्राम लेद्रा पाठ, ब्लादरपाठ में मौसमी एवं अन्य बीमारियों से जागरूक करने के उद्देश्य से भ्रमण किया।

स्वास्थ्य अमला ने पहाड़ी कोरवाओं को मौसमी एवं अन्य बीमारियों से उपचार और इससे बचाव के बारे में बताया। इसके साथ ही टीम ने झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वासों से दूर रहने और विपरीत परिस्थितियों में तत्काल अस्पताल आकर उपचार कराने की सलाह दी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!